Armaan- Kritika जिनका इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसपर अब काफी बवाल हो रहा है। दरअसल अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों को लेकर बिग बॉस के घर के अंदर आये थे। जिसमें से पायल मलिक घर से बाहर हो चुकी है। अब कृतिका मलिक शो का हिस्सा बनी हुई है।
Armaan- Kritika के वायरल हो रहे क्लिप में दोनों एक कम्बल में देखे जा रहे है। इस क्लिप में दोनों को कंबल के अंदर कोजी होते देखा गया। इस पर शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने एक्शन लेने की बात कही, जिसके बाद जियो सिनेमा ने अपनी सफाई दी है। जानियें क्या कहा गया।
Armaan- Kritika के क्लिप पर मचा बवाल
हाल ही में Armaan- Kritika की एक इंटीमेट क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कंबल के अंदर देखा गया। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने इस वीडियो को पहले ही एडिटेड बताया था, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने इस क्लिप को अश्लील बताते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और शो के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की।
जियो सिनेमा का सामने आया बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो सिनेमा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन दावों का खंडन किया है। बयान में कहा गया, “अरमान और कृतिका के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हमारे प्लेटफॉर्म पर जो भी प्रोग्राम स्ट्रीम किए जाते हैं, वे सही गाइडलाइन्स का पालन करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम जियो सिनेमा की अखंडता और हमारे दर्शकों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस फेक क्लिप को क्रिएट करना और वायरल करना चिंता का विषय है। हमारी टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह क्लिप कहां से लीक हुई है और किसने इसे एडिट और पोस्ट किया है।”
- और पढ़े
- Richa Chadha और अली फजल बने माता- पिता, पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के आने की दी गुड न्यूज
- Priyanka Chopra ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया करे लपालप’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लेटेस्ट वीडियो आया सामने