Source: Google

हर महिला के फोन में होने चाहिए ये सेफ्टी ऐप्स

सेफ्टी ऐप्स आएंगे काम सुरक्षा के इस प्रयास में विभिन्न कंपनियों, सरकारों और समाज सेवी संस्थाओं द्वारा कुछ विशेष सुरक्षा ऐप बनाए गए हैं। जिन्हें आसानी से मोबाइल पर डॉउनलोड किया जा सकता है।

Source: Google

HIMMAT Plus ऐप महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा बनाए गए इस फ्री एंड्रॉयड ऐप की मदद से आप इमरजेंसी के समय दिल्ली पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

Source: Google

RAKSHA ऐप अगर इमरजेंसी के वक्त आपका मोबाइल गलती से भी स्विचऑफ हो जाता है तो तब भी वॉल्यूम बटन को लगभग

Source: Google

BSAFE ऐप इस ऐप की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है और उनके अभिभावकों और दोस्तों को लाइव जगह के बारे में पता चलता है।

Source: Google

LIFE360 ऐप इस ऐप को एक बार डॉउनलोड कर लेने के बाद यह ऑफलाइन भी काम करता है। सेफ्टी फीचर के तौर पर महिला को इसमें केवल कुछ लोगों के नंबर को सेव करना होता है।

Source: Google

SMART24x7 ऐप इस ऐप में पैनिक बटन होता जिसकी मदद से महिलाएं तुरंत संदेश भेज सकती हैं।

Source: Google

NIRBHAYA ऐप इस ऐप में मौजूद फिचर के अनुसार बटन को क्लिक करते ही एक अलर्ट मैसेज और महिला के लोकेशन की जानकारी फोन में सेव कॉन्ट्रैक्ट को एसएमएस के द्वारा पहुंच जाएगी।

Source: Google

SHAKE2SAFETY ऐप महिलाओं की सुरक्षा का ये ऐप बहुत ही कारगर है। इसमें मैसेज को बस फोन को हिलाकर या पॉवर बटन को चार बार दबाकर पहले से तय किए गए नंबरों पर भेजा जा सकता है।

Source: Google

SHAKE2SAFETY ऐप महिलाओं की सुरक्षा का ये ऐप बहुत ही कारगर है। इसमें मैसेज को बस फोन को हिलाकर या पॉवर बटन को चार बार दबाकर पहले से तय किए गए नंबरों पर भेजा जा सकता है।

Source: Google