786a8b9720f9c66040ca6910e64ffeca1728013185448915_0

इजरायल में कितने मुस्लिम और ईरान में रहते हैं कितने यहूदी?

fd2ec808ac7ea55c1a03889e5c3c04b61728013053478915_7

ईरान ने मंगलवार (1 अक्टूबर,2024) को इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागकर सबकी चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, इजरायल की ओर से अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है

261c03fe3b5f35b6f33204bc12290cd81728014868945915_original

लेकिन ये सब जानते हैं कि वह चुप रहने वाला नहीं है

15dc8235043596ea30dc32fbd047257d1727864643815915_original

हमले की वजह से ईरान और इजरायल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. वैसे तो इजरायल एक यहूदी बहुल देश है और ईरान में ज्यादातर आबादी मुसलमानों की है

d5bf9cc3bae417afea06ea1956909fca1728013052335915_0

इसके बावजूद इजरायल में लाखों की संख्या में मुस्लिम रहते हैं, लेकिन ईरान में यहूदियों की जनसंख्या बहुत कम है

0b75aaeed12f6eee097fd0fcbb7cb9e91728013597785915_original

की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल में 18 फीसदी लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं

29d1c0dd1a86b5f4ed7247e1acab61031728013052950915_3

न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले तक ईरान में एक लाख यहूदी रहते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 9,000 ही रह गई है

0b75aaeed12f6eee097fd0fcbb7cb9e91728013597785915_original

बीबीसी की 2006 की एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान की राजधानी तेहरान के यूसूफाबाद इलाके में यहूदियों के लिए प्रार्थना स्थल बनाया गया है, जिसका नाम सिनेगॉग है

72cc8a927974f8f8aa09b6babba50a8b1727937054238915_original

यहां सारे ईरानी यहूदी एक साथ जमा होते हैं और फिर अपनी पवित्र किताब तोरा का पाठ करके दिन की शुरुआत करते हैं

261c03fe3b5f35b6f33204bc12290cd81728014868945915_original

ईरान में सबसे ज्यादा मु्स्लिम आबादी है. देश की कुल आबादी का 99.7 फीसदी यानी 7 करोड़ 48 लाख 19 हजार मुसलमान हैं