भारत के 10 लाख रुपये अमेरिका में जाकर कितने रह जाते हैं?

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत मौजूदा समय में इतनी कम हो चुकी है कि भारत के 10 लाख रुपये यूएस डॉलर में सिर्फ 11 हजार ही बैठते हैं

अमेरिका का डॉलर दुनिया की सबसे मजबूत करंसी है और एक डॉलर 83.690 भारतीय रुपये के बराबर है

इस हिसाब से भारत के दस लाख रुपये को जब अमेरिकी डॉलर में कनर्वट किया जाएगा तो, उसकी वैल्यू सिर्फ 11,948.895 डॉलर रह जाएगी

के अनुसार, भारत के इतिहास में एक वक्त ऐसा भी था जब अमेरिकी डॉलर सिर्फ 3 भारतीय रुपये के बराबर था

आजादी के वक्त साल 1947 में एक डॉलर की वैल्यू 3.30 भारतीय रुपये के बराबर थी

आजादी के 53 साल बाद साल 2000 में एक डॉलर 43.50 भारतीय रुपये के बराबर हो गया

साल 2020 में भारतीय रुपये में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. उस समय 70.96 रुपये एक डॉलर के बराबर हो गया

1947 से लेकर 2024 के बीच एक डॉलर के मुकाबले भारतीय करंसी में 80.39 रुपये की गिरावट दर्ज की गई

मुस्लिम, यहूदी, ईसाई पहनते हैं टोपी पर सबका डिजाइन और कलर अलग क्यों?