क्या मधुमक्खी के डंक से ठीक हो जाता है एचआईवी?

इराक में लोग मधुमक्खी से डंक मरवा रहे हैं

डीडब्लू की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे लोगों का इलाज किया जाता है

इस तरह के इलाज को मेडिकल टर्म में एपिथेरेपी नाम दिया गया है

आज हम आपको बताते हैं कि क्या इस तरह से एचआईवी का इलाज भी किया जाता है

मधुमक्खी के विष में पेप्टाइड्स के साथ ही एंजाइम्स के अणु पाए जाते हैं

United States National Library of Medicine में एक शोध पत्र प्रकाशित हुआ था

इसमें इस बात का जिक्र है कि मधुमक्खी के विष में एचआईवी सहित एंटी वायरल गुण होते हैं

इस चिकित्सा पद्धति का प्रचलन कई हजारों साल से है

इसको एक वैकल्पिक इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है