Source: Google

इस तरह से बनाएं चटपटा आलू समोसा

इस तरह से बनाएं चटपटा आलू समोसा

आवश्यक सामग्री आलू, मैदा, घी या तेल, अजवाइन, नमक, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर, धनिये की पत्ती, गरम मसाला, चाट मसाला, हरी मटर

Source: Google

Source: Google

स्टेप-1 आलू को उबालकर छीलकर मैश कर लें, इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें जीरा, अदरक, हरी मिर्च डालकर चलाएं.

Source: Google

स्टेप-2 अब आलू, हरी मटर, धनिया पाउडर, नमक, चाट मसाला डाल दें और आंच को मीडियम कर दें.

Source: Google

स्टेप-3 इसके बाद कढ़ाई को आंच से उतार कर उसमें कटा हरा धनिया डालकर ठंडा होने दें.

Source: Google

स्टेप-4 मैदा को पानी के साथ अजवाइन डालकर थोड़ा हार्ड गूंथ लें.

Source: Google

स्टेप-5 इसके बाद मैदे की लोई को बेलकर बीच से काटकर दोनों कोनों को पकड़कर कोन का आकार बनाएं.

Source: Google

स्टेप-6 इस कोन के आकार की लोई में ठंडी हो गयी आलू को भरकर उसका मुंह बंद कर दें.

Source: Google

स्टेप-7 एक कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें और उसमें इन समोसे को डालकर फ्राई करें.