सोशल मीडिया पर अचानक क्यों ट्रेंड हुआ

पिछले साल सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' और पठान जैसी फिल्मों को लेकर

ट्रेड हुआ था. अब अचानक ये फिर से ट्रेड हो रहा है.  अचानक हुआ ट्रेंड

दरअसल, ट्विटर पर #BoycottBollywood और #BanNetflix टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह है हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विजय वर्मा की सीरीज.  क्यों कर रहा ट्रेंड

ये सीरीज है IC-814: द कंधार हाईजैक. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है.  सीरीज पर विवाद

वेब सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन IC-814 के हाइजैक पर बेस्ड है. इस सीरीज के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. हाईजैक पर बेस्ड

सोशल मीडिया पर यूजर्स #BoycottNetflix, #BoycottBollywood और #IC814 का इस्तेमाल करते हुए इस सीरीज का बॉयकॉट कर रहे हैं. सीरीज को बॉयकॉट

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकी मुस्लिम संप्रदाय से थे, लेकिन इस सीरीज में आतंकियों के नाम बदलकर 'भोला' और 'शंकर' रखे गए. सीरीज पर विवाद इसी को लेकर है. नाम को लेकर विवाद

इस विवाद के बीच मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने OTT सीरीज के विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया को समन भेजा है.  नेटफ्लिक्स को भेजा समन

देखने के लिए क्लिक करें इस वजह से टूट गई थी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की गहरी दोस्ती