OYO Founder Ritesh Aggarwal: ‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। जिसके लिए नए जज की अनाउंसमेंट हो गई है।
OYO Founder Ritesh Aggarwal: हॉस्पिटैलिटी चेन OYO के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल रियलिटी टेलीविजन शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अपकमिंग सीजन में नए जज के रूप में नजर आएंगे। शो के सीजन-3 में नया जज बनने की जानकारी रितेश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी है।
रितेश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी शुरू की थी, तब रिसोर्सेज मिलना मुश्किल था। हालांकि, इकोसिस्टम यानी मेंटर्स, VCs और अन्य फाउंडर्स बहुत उदार और दयालु थे, जिन्होंने मेरी काफी मदद की। जिससे मेरी जर्नी आसान हो गई।’
रितेश ने कहा, ‘मैंने कई स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है। कई एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस दिया है। पूरे भारत में स्मॉल बिजनेसेज की सहायता की है और जब भी संभव हुआ मैंने उस कम्यूनिटी के लिए पूरे दिल से कंट्रीब्यूट किया है, जो मेरे शुरुआती दिनों में साथ खड़ी थी।
शार्क टैंक इंडिया ने एंटरप्रेन्योरशिप को हाउसहोल्ड कन्वर्सेशन बना दिया है। मैं सीजन-3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने और भारत के हर कोने से उभर रहे ज्यादा से ज्यादा एंटरप्रेन्योर्स का सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हूं।’
अमन, अनुपम, विनीता और पीयूष के साथ आएंगे OYO Founder Ritesh Aggarwal
इस पोस्ट के साथ रितेश अग्रवाल ने एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें रितेश अग्रवाल के साथ शार्क टैंक इंडिया के अन्य शार्क्स यानी जज- बोट को-फाउंडर अमन गुप्ता, Shaadi.com फाउंडर अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्मेटिक्स CEO विनीता सिंह और लेंसकार्ट को-फाउंडर पीयूष बंसल भी नजर आ रहे हैं।
शार्क टैंक इंडिया ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर नए शार्क रितेश का एक वीडियो शेयर किया है।
2013 में अपनी कंपनी OYO रूम्स लॉन्च की थी
29 साल के रितेश अग्रवाल ने 2013 में अपनी कंपनी OYO रूम्स लॉन्च की थी। इससे पहले रितेश थिएल फेलोशिप प्रोग्राम के विजेता बने थे, जिसमें उन्हें $100,000 यानी लगभग 83,03,500 रुपए का ग्रांट मिला था, इन्हीं पैसों से उन्होंने OYO की शुरुआत की थी।
शार्क टैंक इंडिया का यह तीसरा सीजन होगा। यह अमेरिकी शो ‘शार्क टैंक’ का इंडियन एडेप्टेशन है। इस शो में उभरते एंटरप्रेन्योर्स को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को इन्वेस्टर्स और शार्क्स के एक पैनल के सामने पेश करने का मौका मिलता है।