Leo Collection की बात करें तो दशहरे के पहले बॉक्स ऑफिस भी इस फिल्म का जलवा था। लेकिन दशहरे के बाद इसकी कमाई में काफी गिरावट देखी गई है।
Leo Collection की अगर बात करें तो छठे दिन तक भारत में इसकी कुल कमाई 32.7 करोड़ से ज्यादा का रहा। जिसको देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म आगे भी बहुत अच्छी कमाई करेंगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। लेकिन इस फिल्म के रिव्यु की बात करें तो लोगों ने इसे बहुत ज्यादा प्यार दिया है। Leo फिल्म में थलपति विजय की धमाकेदार एक्टिंग देख फैंस ख़ुशी से झूम उठे।
हर कोई इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहा है। लेकिन इसकी कमाई की बात करें तो दिन बा दिन इसकी कमाई घटती जा रही है। तो जानिये दशहरे के बाद क्या रही फिल्म की कमाई।
Leo Collection 7वें दिन की कमाई
Leo ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का काफी फायदा हुआ है और इसने जबरदस्त कलेक्शन भी किया है। जहां शनिवार को फिल्म ने 39.8 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को Leo फिल्म का कलेक्शन 41.55 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को नवमी के मौके पर फिल्म की कमाई 35.7 करोड़ रुपये रही। वहीं दशहरे की छुट्टी पर यानी मंगलवार को ‘लियो’ ने 32.7 करोड़ का कारोबार किया। वहीं अब विजय की फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ भी आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक Leo ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को 12.50 करोड़ की कमाई की है।
इसके बाद थलपति वजिय की फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 262.30 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
Leo की कमाई में गिरावट आने की संभावना
लियो विजय और लोकेश कनगराज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इंडिया में लियो जहां 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है तो वहीं ग्लोबली फिल्म का टारगेट 500 करोड़ के क्लब में शामिल होना है। हालांकि आने वाले दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आने के आसार हैं। लेकिन उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड में अपना कलेक्शन बढ़ाएगी। ‘Leo’ ने पहले ही कई तमिल फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और ऑल टाइम टॉप पांच तमिल फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है।
- और पढ़े
- Nawazuddin Siddiqui बनाने जा रहे एक और बायोपिक, कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में आएंगे नजर
- Kangana Ranaut ने की इजराइली दूतावास से मुलाकात, कहा- आप जरूर जीतेंगे
Mahua Moitra Case में देशद्रोह का बयान हुआ दर्ज, जानिए क्या एक्शन लेगी एथिक्स कमेटी