Supreme Court के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज सभी वकीलों को जमकर फटकार लगाईं है। उन्होंने मामलों के स्थगन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। Supreme Court ने CJI ने आज वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा कि वकीलों की ये कोशिश रहनी चाहिए कि कम से कम मामले स्थगित हो। उन्होंने ये भी कहा कि शीर्ष अदालत को तारीख पर तारीख वाली कोर्ट मत बनने दें।
Supreme Court के सीजेआइ ने आगे कहा कि बीते दो महीनों में वकीलों ने 3,688 मामलों में स्थगन की अपील की है। जबकि इनमें से ज्यादात्तर मामले जरूरी और तत्काल सुनवाई के लिए दाखिल किए गए थे। सीजेआइ ने अदालत में मौजूद वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम नहीं चाहते हैं कोर्ट तारीख पर तारीख बने। यह कोर्ट में नागरिकों के विश्वास को खत्म करता है। कई सारे मामलों के स्थगन की मांग की गई, यह लोगों के लिए कोर्ट का अच्छा संदेश नहीं है।
Supreme Court के CJI ने कहा लोगो का विश्वास उठता जायेगा
CJI ने रेखांखित किया कि उनकी पीठ में उनके अलावा दो और न्यायधीश न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब वकीलों की संस्थाओं की मदद से Supreme Court में मामला दाखिल होने के बाद नए केस को सूचीबद्ध करने में समय का अंतर काफी कम हो गया है। उन्होंने इस तथ्य पर नाराजगी जाहिर की कि बेंच के सामने मामला आने के बाद वकील स्थगन का मांग करते हैं और यह बाहरी लोगों के विश्वास को खत्म करता है।
दो महीने में 3688 पर्चियां हुई स्थगित
सीजेआइ चंद्रचूड़ ने आगे कहा, ‘ मै ये ध्यान दे रहा हूं कि मामला दायर होने के बाद पहली सुनवाई में कम से कम समय लगे। ‘बार के सदस्यों से मेरा एक अनुरोध है कि आज के लिए 178 स्थगन पर्चियां आई हैं और मैं स्थगन पर्चियों पर नजर रख रहा हूं और मुझे कुछ आंकड़े मिले हैं। बार के सदस्यों द्वारा सितंबर से अक्तूबर तक औसतन प्रतिदिन 150 स्थगन पत्र दिए गए। ‘इन दो महीनों के दौरान 3688 स्थगन पर्चियां मांगी गई हैं। मेरा मानना है कि यह मामले को दाखिल करने से लेकर लिस्टिंग तक की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य को विफल कर देगा।’
- और पढ़े
- PM Modi ने आज वर्ल्ड फ़ूड फेस्टिवल का किया उद्घाटन, शाही खानपान को दुनिया के सामने करेंगे पेश
- Women Asian Champions में भारत ने कोरिया को 5-0 से हराकर हासिल किया पहला स्थान, देखें आंकड़ा
Gautam Adani के पुरीने शेयर में हुआ भारी इजाफा, कोयले की ट्रेडिंग से शेयर में मिला फायदा