Baba Ramdev की कंपनी पतंजलि को इस दोगुना फायदा हुआ है। एक समय था जब बाबा राम देव कंपनी के अधिग्रहण के लिए वह कभी गौतम अडानी से भी भीड़ गए है।
Baba Ramdev की कंपनी पतंजलि ने बाजी मार ली है। इस कंपनी ने गौतम अडानी की विल्मर लिमिटेड को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबा रामदेव ने अपने एफएमसीजी कारोबार का विलय इस कंपनी में कर दिया और आज इसका मुनाफा दोगुना हो चुका है।
Baba Ramdev की कंपनी को दोगुना फायदा
Baba Ramdev की कंपनी पतंजलि जो मार्किट में काफी ज्यादा दिखाई देती है। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दोगुना हो गया है। ये 254.53 करोड़ रूपए रहा है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 112.28 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था।
पतंजलि फूड के एंबेसडर होंगे महेंद्र सिंह धोनी
पतंजलि फूड ने एक और बड़ा काम किया है। उसने भारत को 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले ‘कैप्टन कूल’ यानी महेंद्र सिंह धोनी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एम. एस. धोनी पतंजिल फूड्स के महाकोश और सनरिच जैसे ब्रांड के में नजर आएंगे।
गौतम अडानी से भिड़े रामदेव
हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में पतंजलि फूड की टोटल इनकम घटकर 7,845.79 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 8,524.67 करोड़ रुपए थी। कंपनी का टोटल एक्सपेंस इस अवधि में 7,510.71 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 8,371.03 करोड़ रुपए था। रुचि सोया के अधिग्रहण के वक्त अडानी ग्रुप की अडानी विल्मर और पतंजलि के बीच ठन गई थी। बाद में अडानी ग्रुप इस सौदे से बाहर हो गया, और अंत में बाबा रामदेव की कंपनी ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया।
- और पढ़े
- Apple Airpods पर आया भरी डिस्काउंट, दिवाली पर कीमत जान हो जायेंगे हैरान
- Akhilesh Yadav का कांग्रेस पर हमला, कहा- जातिगत जनगणना का मुद्दा चुनाव के लिए लाया
Apple Airpods पर आया भरी डिस्काउंट, दिवाली पर कीमत जान हो जायेंगे हैरान