Kangana Ranaut के पिता ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कंगना के आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने की बात कंफर्म कर दी है। जानिये क्या है पूरी बात।
Kangana Ranaut हमेशा ही अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। देश में कोई भी मुद्दा क्यों न हो वो हमेशा अपनी मन की बात लोगों के सामने रखती है। ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री है। अपने अंदाज के चलते कई महीनो से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।
Kangana Ranaut ने पिता ने कही चुनाव लड़ने की बात
Kangana Ranaut को लेकर यह अफवाह काफी समय से चल थी। कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। और अब उनके पिता ने इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रणौत के पिता अमरदीप ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री अगले वर्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अमरदीप रणौत ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कंगना भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी तय करेगी कहाँ से लड़ेगी चुनाव
कंगना रणौत के पिता ने यह भी साफ किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी लेगी। रविवार को कंगना रणौत ने कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। इसके बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, अब उनके पिता ने साफ कर दिया है कि वह अगले वर्ष चुनाव लड़ेंगी। कंगना रणौत, पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने में मुखर रही हैं, और उनकी हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों ने नेटिजन्स को लोकसभा चुनावों में उनकी भागीदारी के बारे में संकेत दिया है।
- और पढ़े
- IPL Auction 2024: दुबई में आज लगेगी IPL खिलाड़ियों पर बोली, इन 5 विदेशी प्लेयर पर सबकी नजर
- Abram Khan ने स्कूल के नाटक में किया शाहरुख़ खान का सिग्नेचर पोज, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
Urfi Javed के बदन को चूम कर लड़कियों ने बनाए लिपस्टिक के निशान, ऐसी हालत में वीडियो हुआ वायरल