Byju’s एडटेक कंपनी लगातार खतरे में जाती दिखाई दे रही है। कंपनी ने अपने सभी रीजनल ऑफिस बंद कर दिए हैं। साथ ही 15,000 कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है।
Byju’s की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नकदी संकट से उबरने के लिए कंपनी ने पहले राइट इश्यू से पैसे जुटाए, लेकिन उसके इस्तेमाल पर इंवेस्टर्स ने रोक लगा दी। अब कंपनी ने नकदी बचाने के लिए अपने देशभर में फैले सभी रीजनल ऑफिस बंद कर दिए हैं, साथ ही 15,000 एम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम भी दे दिया है।
Byju’s ने बंद किये रीजनल ऑफिस
Byju’s के 20 से ज्यादा रीजनल ऑफिस हैं, जो दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और अन्य शहरों मे खुले हुए थे। अब कंपनी ने इन्हें बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने सीईओ अर्जुन मोहन के नेतृत्व में कुछ महीने पहले ही अपने ऑफिस स्पेस को री-स्ट्रक्चर करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी। अब लागत में कटौती के लिए सभी रीजनल ऑफिस को बंद करने के फैसले पर अंतिम मुहर लगाई गई है।
कितना बड़ा है बायजूस का संकट?
बायजूस के पास नकदी की भारी कमी है। कंपनी के फाउंडर रवींद्रन बायजू और उनके परिवार को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा है, ताकि वह कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी दे सकें। इतना ही नहीं कंपनी के कुछ इंवेस्टर्स बायजू और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड से हटाने के लिए ईजीएम तक बुला चुके हैं और उन्हें बाहर करने का प्रस्ताव पास कर चुके हैं। इस बीच बायजू रवींद्रन ने साफ कर दिया है कि वही कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं।
- और पढ़े
- Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, मार खाने वाले शख्स नई वीडियो बनाकर बताई पूरी कहानी
- Rahul Gandhi ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा, कहा- कांग्रेस आएगी तो उठाएंगे दो ऐतिहासिक कदम
CAA पूरे देश में हुआ लागू, मोदी सरकार के इस फैसले के बाद शाहीनबाग, जामिया और अलीगढ़ में हुआ विरोध