Ananya Panday की आने वाली फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म का नाम CTRL है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
Ananya Panday की फिल्म का इन्तजार उनके फैंस काफी वक्त से कर रहे है। आखिरकार उनकी अपकमिंग फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हो गई है। जिसका ऐलान खुद एक्ट्रेस ने की है। अनन्या पांडे ने एक पोस्ट शेयर किया है।
Ananya Panday ने फिल्म रिलीज का किया ऐलान
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी नई फिल्म का नाम CTRL है, जिसका डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। अनन्या की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस थ्रिलर फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी CTRL
अनन्या पांडे की फिल्म CTRL नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से होगा। इसमें अनन्या के साथ विहान सामत भी लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार बनी है। बता दें कि अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था। इस फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव साथ थे। यह फिल्म पिछले साल 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
- और पढ़े
Panchayat 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए अगले सीजन में किन- किन सवालों के मिलेंगे जवाब