‘Bado Badi’ गाना न सिर्फ यूट्यूब बल्कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर इस कदर छाया हुआ था जिसका कोई रिकॉर्ड ही नहीं था। लेकिन आखिरकार यूट्यूब ने इसपर एक्शन लिया और इसे डिलीट कर दिया।
‘Bado Badi’ सांग जिसे चाहत फ़तेह अली खान ने अपनी आवाज दी उसे यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन डिलीट करने से पहले इस गाने पर 128 मिलियन व्यूज हो चुके थे। सिंगर चाहत फ़तेह अली खान पर इस गाने को लेकर बड़े आरोप भी लगाए गए है। जानिये क्या है वो।
‘Bado Badi’ गाने को यूट्यूब से किया डिलीट
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक गाना रिलीज हुआ था इस गाने के बोल तो अच्छे थे लेकिन जिस तरह से इस गाने को सिंगर ने आवाज दी थी उसने दर्शकों के कानों से खून निकाल दिया था। उस गाने के सिंगर के साथ ही उसमें एक्टिंग करने वाली मॉडल वजदान राव को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ये गाना है ‘आय हाय ओए होए बदो बदी’। इस गाने के सिंगर का नाम चाहत फतेह अली खान है। इस गाने को लेकर खबर है कि इस गाने के सिंगर और सॉन्ग पर एक्शन लिया गया है।
चाहत फ़तेह अली खान पर लगे आरोप
Bado Badi गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। चाहत फतेह अली खान पर बड़ा आरोप भी लगा है। ये बेसुरा गाना जैसे ही हिट हुआ उस पर कॉपीराइट का आरोप लग गया और यूट्यूब से भी इसे अचानक हटा दिया गया । नए अपडेट में आया है कि कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद गाने को यूट्यूब चैनल से रिमूव किया गया है। ‘डेक्कन हेराल्ड’ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, कॉपीराइट स्ट्राइक इसलिए हुई है क्योंकि गाने के बोल नूरजहां की 1973 की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने से मिलते है। जिस वजह से इसे यूट्यूब से हटाया गया है।
- और पढ़े
NDA की बैठक में कंगना रनौत और चिराग पासवान मिले गले, लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल