- BCCI : Viacom18 को अगले 5 वर्षों में भारत में सभी मैचों के प्रसारण के टीवी और डिजिटल अधिकार मिल गए।
BCCI Media Rights : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकारों के लिए आयोजित ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया के घर यानी अपने देश में खेले जाने वाले सभी मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार Viacom18 को मिल गए हैं. यह समझौता भारत में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से शुरू होगा।
ये डील 5996.4 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है। – BCCI
Congratulations @viacom18 🤝 for winning the @BCCI Media Rights for both linear and digital for the next 5 years. India Cricket will continue to grow in both spaces as after @IPL, and @wplt20, we extend the partnership @BCCI Media Rights as well. Together we will continue to…
— Jay Shah (@JayShah) August 31, 2023
Viacom18 ने डिज़्नी-स्टार को पछाड़कर 5 साल के लिए भारत में सभी मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। पिछले 11 वर्षों से अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास थे। Viacom 18 को यह डील 5996.4 करोड़ रुपये में मिली है। पिछली बार डिज्नी स्टार ने 6138 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम चुकाकर यह अधिकार हासिल किया था।
BCCI की ओर से बधाई।
Also a big thank you to @starindia @DisneyPlusHS for your support over the years. You played a key role in making India Cricket reach its fans across the globe. 2/2
— Jay Shah (@JayShah) August 31, 2023
BCCI सचिव जय शाह ने अधिकार हासिल करने के लिए वायाकॉम 18 को बधाई दी और नीलामी में शामिल होने के लिए डिज्नी-स्टार को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “अगले 5 साल के लिए BCCI के मीडिया अधिकार जीतने के लिए Viacom18 को बधाई।”
5 साल का अनुबंध – BCCI
यह समझौता भारत में होने वाले World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू होगा और अगले 5 साल तक जारी रहेगा. 2023 से 2028 तक कुल 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव प्रसारित की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Viacom18 अगले पांच साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के हर मैच का प्रसारण करने के लिए BCCI को 67.8 करोड़ रुपये देगा। आप वॉयकॉम 18 ग्रुप के चैनल स्पोर्ट्स 18 और एप जियो सिनेमा पर ये मैच देख पाएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास अभी भी अगले चार साल तक ICC इवेंट के मुकाबलों को प्रसारित करने का अधिकार है। हॉटस्टार ग्रुप पर एशिया कप मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री हो रही है। आप 2023 वनडे World Cup के मुकाबले भी इस एप पर बिना किसी शुल्क के देख सकेंगे।
Viacom18 अगले पांच साल में भारत में होने वाले 88 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का प्रसारण करेगा। इसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 शामिल हैं। Viacom18 के प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का प्रसारण होगा।
वहीं, वनडे World Cup स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार 2024 तक स्टार स्पोर्ट्स के पास है।
- और पढ़े
- World Cup 2023 देखने के लिए पड़पड़ी: India – Pakistan मैच हाउसफुल, 1 घंटे में बिक गए टिकट, देखें कैसे करें बुकिंग
- Asia Cup में 9 साल बाद Virat Kohli की एंट्री, दांव पर लगेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?
- Pushpa और Jailer की धमाल देखने के बाद अब ‘रंगा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. साउथ सुपरस्टार Nagarjuna की फिल्म
- Sunny Deol Bankrupt:अब कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे Sunny Deol, कहा- मैं दिवालिया हूं


