Bigg Boss 17: बिग बॉस का ये हफ्ता पूरा फॅमिली वीक होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले बारी बारी से घर के अंदर आएंगे। और अपने लोगों को गेम के बारे में समझायेंगे। लेटेस्ट जारी प्रोमो में अंकिता की मां घर के अंदर आई हुई है।
Bigg Boss 17: Bigg Boss ने फॅमिली वीक का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें अंकिता लोखंडे की मां घर के अंदर आई हुई है। अपनी मां को देखकर अंकिता फूट- फूटकर रोने लगती है और उन्हें गले लगा लेती है। उसके बाद अंकिता की मां उनसे गेम के बारे में बात करती है। वे विक्की और अंकिता से कहती है कि सब जगह कैमरे लगे हुए हैं। तुम लोग जैसे हो, वैसे नहीं दिख रहे हो। बहुत ज्यादा हो रहा है और समझो थोड़ा।
Bigg Boss में आई अंकिता की मां
अंकिता की मां कहती है कि घर में इस टाइम सबका क्या स्टेटस है (दिमाग की तरफ उंगली करते हुए), मैं बता नहीं सकती हूं। मतलब मुझे मालूम है कि दो दिन से रात को नींद नहीं आ रही है मुझको। दुनिया मजाक कर रही है। समझो तुम। शब्दों का चयन ऐसे करो कि वो टीवी पर जब जाए बाहर तो तुम्हारे अपने लोग देखें तो उसको ऐसा नहीं समझे कि क्या बोल रही है!’ उन्होंने आगे कहा कि विक्की अपना गेम खेल रहा है उसे खेलने दो तुम भी अपना गेम खेलो।
अंकिता पर फिर भड़के विक्की
अंकिता की मां अपनी बात पूरी कर पाती, तभी अंकिता बीच में ही टोककर पूछती हैं कि क्या हो रहा है? तब विक्की गुस्से में बोलते हैं कि समझो। दिमाग है कि नहीं है। बात को समझो ना कि क्या बोल रही हैं। उसके बाद उसी दिन विक्की की मां की भी एंट्री घर के अंदर होती है। और वे अंकिता से कहती है कि जब उन्होंने विक्की को लात मारा था, तब ससुर ने उनकी मम्मी को फोन किया था और पूछा था कि क्या वो भी अपने पति के साथ ऐसा करती थीं। जिस पर अंकिता कहती है मेरे पापा नहीं है। मां अकेली रहती है।
- और पढ़े
- PM Modi पर टिप्पणी के बाद EaseMyTrip ने रद्द की मालदीव की सभी फ्लाइटे, जानिए पूरा मामला
- Bilkis Bano Case में 11 दोषियों को फिर से होगी जेल की सजा, SC ने गुजरात सरकार के फैसले को पलटा
iPhone यूजर्स को मिलेंगे पैसे, Apple बांट रहा है 4159 करोड़ रुपये, जानिए पूरा मामला


