Bigg Boss 17: बिग बॉस का ये सीजन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मां को क्रेडिट देते हुए एक शायरी भी बोली है।
Bigg Boss 17: बिग बॉस का ये सीजन काफी ज्यादा उतार- चढ़ाव वाला रहा है। फिनाले के दिन की बात करे तो अंकिता लोखंडे टॉप 3 की लिस्ट से ही बाहर हो गई थी। मन्नारा, अभिषेक और मुनव्वर के बीच काफी तगड़ा मुकाबला रहा। टॉप 2 में अभिषेक और मुनव्वर पहुंचे थे। जहाँ से ट्रॉफी मुनव्वर के हाथों में गई थी। जिसके बाद मुनव्वर ने अपनी जनता को धन्यवाद दिया।
Bigg Boss विनर बने मुनव्वर फारुकी का पोस्ट
‘Bigg Boss 17’ की जीत के बाद मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने सलमान खान के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे ‘बिग बॉस’ 17वें सीजन की ट्रॉफी पकड़े हुए भाईजान के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा कर मुनव्वर ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत बहुत शुक्रिया जनता।’ उन्होंने आगे सलमान खान का धन्यवाद देते हुए कहा, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आखिर कर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई। मार्गदर्शन के लिए बड़े भाई सलमान खान को दिल से शुक्रिया।’
अपनी मां को समर्पित की ट्रॉफी
मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी उठाने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘यह एहसास अवास्तविक था, जिस तरह से मेरी यात्रा रही है, वह पल ऐसा था कि मैं उस ट्रॉफी का वजन महसूस कर सकता था।’ मुनव्वर ने ट्रॉफी अपनी मां को समर्पित करते हुए एक खूबसूरत शायरी बोली, ‘तू साथ न मां, पर साथ तेरा साया था, कितना मशहूर रुतबा एक कमाया था, वो तोड़ने आए थे मेरा मिट्टी का महल, लेकिन बेटा मुमताज का उनका ताज छीन के आया था।’
- और पढ़े
- Ajay Devgan की फिल्म शैतान का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी यह डरावनी मूवी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू