Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के विनर का फैसला हो गया है। सना मकबूल ने फिनाले में नैजी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके आलावा जीत के 25 लाख रूपए भी सना मकबूल जीत चुकी है।
Bigg Boss OTT 3: ओटीटी सीजन 3 को उसका विनर मिल चुका है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस की तरफ से सना मकबूल को पूरी की पूरी 25 लाख की प्राइज मनी नहीं मिलेगी। 25 लाख प्राइज मनी ना मिलने की वजह सामने आई है। दरअसल रियलिटी शो जैसे केबीसी, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस में विनर के प्राइज मनी से कुछ रुपए कटते हैं।
Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल को नहीं मिलेंगे पूरे पैसे
बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ सना मकबूल ने 25 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की है। सना मकबूल के प्राइज मनी से टीडीएस और सेस की रकम कटेगी। अंडर सेक्शन 194B के मुताबिक करीब 30 फीसदी तक टीडीएस कटेगा। इसके अलावा 4 फीसदी सेस भी कटता है। मान लीजिये किसी विजेता को एक करोड़ रुपये प्राइज के तौर पर मिले तो उसमें से 31. 20 फीसदी उन्हें टैक्स देना पड़ता है। इसके बाद उनके पास जो बचता है वह उनकी नेट कमाई होती है। इसी तरह सना मकबूल को 25 लाख में से टैक्स काटकर पैसे मिलेंगे।
सना मकबूल और नैजी की बीच हुई टक्कर
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हुआ था। बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 में सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन और रैपर नेजी पहुंचे। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट आए। बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी के लिए सना मकबूल और रैपर नैजी के बीच टक्कर देखने को मिली। ग्रैंड फिनाले के दौरान 20 मिनट के लिए वोटिंग लाइन फिर से खोली गई जिसके बाद सना मकबूल विनर बनी और रैपर नेजी रनरअप बने।
- और पढ़े