Bihar की राजनीति हमेशा से सुर्ख़ियों में रही है। एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार में सियासत गर्म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक बीजेपी के साथ मिलकर नितीश कुमार सरकार बना सकते है।
Bihar में बीजेपी-जेडीयू की नई सरकार बनने और जीतन राम मांझी की पार्टी के सरकार में शामिल होने की अटकलों के बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश के नए मंत्रिमंडल में हम पार्टी का भी प्रतिनिधित्व होगा। नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा। साथ ही उन्होंने गया लोकसभा सीट पर भी दावा ठोका।
Bihar में बीजेपी का बड़ा दांव
बिहार में अटकलों के बीच बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कोई हड़बड़ी या जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा। जेडीयू के नेता जल्दबाजी दिखा रहे हैं। अगर बीजेपी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में जाती है तो वो अपनी शर्तों पर नीतीश कुमार के साथ जाएगी। बीजेपी अपने नीचे तक के नेताओं के साथ पूरी चर्चा करके जानेगी कि जेडीयू के साथ गठबंधन उसके भविष्य के लिए कितना हितकारी और फायदेमंद रहेगा।
कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री
बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि नितीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायेगे। ऐसे में बात ये उठ रही कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन आपको बता दे कि सरकार चाहे जिसके साथ बने मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही बनेगे। ये बात तो कन्फर्म है।
- और पढ़े
- Ajay Devgan की फिल्म शैतान का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी यह डरावनी मूवी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू
Fighter को बॉक्स ऑफिस पर मिला अच्छा कलेक्शन, लोगों पर छाया दीपिका- ऋतिक के एक्शन का खुमार