CBSE ने 10वीं-12वीं की 2024 में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सभी स्टूडेंट्स इसके ऑफिसियल पर जाके शेड्यूल चेक कर सकते है।
CBSE ने 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल को लेकर घोषणा कर दी है कि इसकी परीक्षाएं 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी। जिन छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे आधिकारिक वेबसाइट या अपने व्यक्तिगत संस्थानों के माध्यम से प्रैक्टिकल डेट शीट प्राप्त कर सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड की तरफ से थ्योरी का भी टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।
CBSE के ऑफिशियल पर जारी हुआ शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का प्रैक्टिकल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। CBSE ने अपने ऑफिशियल https://www.cbse.gov.in/ पर इसे जारी किया है। जो छात्र 10वीं-12वीं 2024 का एग्जाम देने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स दिया गया है। छात्रों को सलाह है कि वे प्रैक्टिकल डेट्स को डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
55 दिनों तक होगी परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि दोनों कक्षाओं के लिए सीबीएसई 2024 परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। यह जानकारी बोर्ड ने इस साल के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा करते समय साझा की थी। इसके अलावा बोर्ड ने जुलाई में यह भी कहा था कि ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक आयोजित की जाएंगी और अप्रैल में समाप्त होने की उम्मीद है। ऐसे में अन्य एग्जाम कराने वाले हितधारकों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए ही शेड्यूल जारी करें।
CBSE 10वीं-12वीं की डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद 10वीं-12वीं डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
– अब क्लास का चुनाव करें।
– इसके बाद पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
– अब इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
- और पढ़े
- Dunki का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख़ खान का फिल्म में दिखेगा अनोखा अंदाज
- PAK vs BAN: टॉस हारकर पकिस्तान को पहले करनी होगी गेंदबाजी, मैच से पहले किए 3 बदलाव
PM Modi ने गुजरात में पहली हैरिटेज ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए कितना होगा किराया