जो लोग Car खरीदना चाहते हैं उन्हें खासतौर पर पढ़ना चाहिए, दोस्तों देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। हर तरह डिस्काउंट और ऑफर्स की बहार छाई हुई है। पिछले 10 महीने से मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर को इस फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीदें हैं इस बार उनकी बिक्री में फिर से ट्रैक पर वापस लौटेगी।
दोस्तों अगर आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच हैं, तो आपको इस समय नई कार पर एक अच्छा डिस्काउंट आसानी से मिल जायेगा।
भारतीय Car बाजार में मौजूदा हालात में ऑटोमैटिक कारों का जोर जोर से चल रहा है। अभी तक लोग मैनुअल गियर बॉक्स से Car चलाते हैं। लेकिन अब लोग ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ऑप्शन वाली इस कार की डिमांड कर रहे हैं।
ऑटोमैटिक कार में मैनुअल गियर शिफ्टिंग की जरूरत नहीं होती है और कार स्पीड के हिसाब से अपने आप गियर बदल लेती है। सेंसर-समर्थित यह प्रक्रिया ड्राइविंग को आसान बनाती है। तो आज हम बात करेंगे 10 सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में।
टाटा पंच Car
टाटा की पंच कार देश की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है। माइक्रो-एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। टाटा पंच ऑटोमैटिक मॉडल की शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर टाटा पंच एडवेंचर वेरिएंट उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट Car
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है। स्विफ्ट वीएक्सआई एक एएमटी मॉडल गियरबॉक्स प्रदान करता है। कार की कीमत 7.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
मारुति सुजुकी डिजायर Car
मारुति सुजुकी डिजायर का ऑटोमैटिक मॉडल भी 10 लाख रुपये में बिकता है। मारुति की लोकप्रिय कार VXI कार वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
मारुति सुजुकी बलेनो Car
मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है, यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शुमार है। जो कि 10 लाख रुपये बैठता है. बलेनो की शुरुआत डेल्टा एएमटी ऑटोमैटिक वेरिएंट से होती है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा Car
Hyundai Aura एक दमदार सेडान कार है। जिसे 10 लाख रुपये के बजट में भी खरीदा जा सकता है. हुंडई की इस कार के SX+ AMT वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये है।
Car खरीदते टाइम इन बातो का रखे ध्यान
किन जो लोग पहली बार कार खरीद रहे हैं, उन्हें हम खासतौर पर 10 ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो उनको एक नई कार खरीदने में काफी मदद करेंगे। साथ ही उनके पैसों की भी बचत होगी। आइये जानते हैं..
दोस्तों सबसे पहले एक नई कार खरीदने के लिए आपको एक बजट बनाना होगा। आपको कुछ ऐसा बजट बनाना होगा जो बाद में आपको परेशान न करें जितनी आपकी इनकम उसी हिसाब से बजट बना लें।
बजट बनाने के बाद आप अपने बजट के अनुसार कार चुनें। कई बार लोग बजट से बाहर जाकर महंगी कार खरीद लेते हैं जिसकी वजह से बाद मैं जब मोटी EMI जाती है तो मुसीबत सी लगती है। इसलिए बजट के अनुसार ही कार का चुनाव करें।
अक्सर लोग दूसरों की देखा-देखी करके कार खरीद लेते हैं जोकि सही बता नहीं है। इसलिए हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से कार का चुनाव करें क्योंकि कार आपको ही चलानी है। अगर आपका परिवार छोटा है और आपको शहर में चलानी है तो आप छोटी कार का चुनाव कर सकते हैं, यदि आप रेगुलर लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो आप सेडान, MPV या SUV चुन सकते हैं।
कभी भी एक शो-रूम से डील लेकर उसे फाइनल न करें, बेहतर डील पाने के लिए तीन-चार और डीलरों से बात करके फाइनल डील लें और जो आपको बेस्ट डील दे उसी से बात पक्की करें। यह एक अच्छा तरीका है बेस्ट डील पानें का। आप शो-रूम में जो भी कार देखने जा रहे हों, तो उसके बारे में सेल्समैन से पूरी जानकारी लें, सभी फीचर्स और इंजन के बारे में में पूछें। उसी वेरिएंट चुने जिसके फीचर्स आपके रेगुलर इस्तेमाल कर कर सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी जरूर करें।
- और पढ़े
- Israel ने फिलिस्तीनियों को 24 घंटे के अंदर उत्तरी गाजा खाली करने की चेतावनी दी, UN ने कहा नामुमकिन
- Sukesh Chandrasekhar नवरात्री पर रखेंगे Jacqueline Fernandez के लिए व्रत, खत लिखकर कही बात
- Khamosh फिल्म की 37 साल बाद फिर से हुई स्क्रीनिंग, ऑटो रिक्शा में सुनाई गई स्टोरी
Israel ने लोगों को गाजा छोड़ने के लिए दिया समय, 5 घंटे के लिए रोकी बमबारी
Israel ने लोगों को गाजा छोड़ने के लिए दिया समय, 5 घंटे के लिए रोकी बमबारी