Dheeraj Sahu झारखंड से राज्यसभा सांसद देश के बड़े शराब कारोबारी के घर पर 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जहां 350 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया था। इस पूरे मामले को लेकर धीरज साहू ने एक सप्ताह बाद अपना बयान दिया है।
Dheeraj Sahu ने पूरे मामले को लेकर कहा कि वो एक-एक पाई का हिसाब देंगे, ये पूरा पैसा उनका नहीं है। कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया। धीरज साहू की प्रतिक्रिया पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद को गांधी परिवार का एटीएम बताया है।
Dheeraj Sahu को बताया गांधी परिवार का एटीएम
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Dheeraj Sahu के हिसाब वाले बयान पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे उड़ीसा में कहते है कि मंदिर के अंदर कौन है तो जवाब आता है कि मैं केला नहीं खाया। धीरज साहू कांग्रेस पार्टी के सांसद है। दुनिया जानती है कि वह गांधी परिवार के एटीएम है। जब चाहे गांधी परिवार को जो चाहे निजी खर्च हो वो ही करते है।
गलत तरीके से धन कमाने का लगा आरोप
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे झारखंड उड़ीसा में तो यह कहा जाता है कि यह गांधी परिवार के एटीएम है। इसलिए जो इसलिए एक सप्ताह बाद खुद के बचाव में बयान दिया है वह लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, उनको करने दीजिए। एक विषय और है कि इतना सारा पैसा कहां से आया है। कई राज्यों की आबकारी एजेंसियो को धीरज साहू अपने हिसाब से चल रहे हैं। गलत तरीके से धन उपार्जन करना उनकी एक नई व्यवसाय बन गई है।
- और पढ़े
- IND vs SA: टेस्ट मैच की सीरीज से पहले इंडिया टीम को लगा झटका, मो. शमी सहित ये खिलाड़ी हुए बाहर
- Abram Khan ने स्कूल के नाटक में किया शाहरुख़ खान का सिग्नेचर पोज, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
IND vs SA: टेस्ट मैच की सीरीज से पहले इंडिया टीम को लगा झटका, मो. शमी सहित ये खिलाड़ी हुए बाहर