Disney Hotstar के यूजर्स की मुसीबतें बढ़ने वाली है। अब आप दोस्तों के साथ डिज्नी हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान का पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे।
Disney Hotstar पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन लागू करने की राह पर है। अब डिज्नी प्लस के यूजर्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी कर चुकी है। यहां जानें कि आखिर कब से डिज्नी प्लस अपने यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन पॉलिसी में बदलाव करेगा और इससे आप क्या असर पड़ेगा।
Disney Hotstar लागू करने वाली है नए नियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कहा कि कंपनी जून 2024 में पासवर्ड शेयरिंग में अपना “First real foray” शुरू करने की योजना बना रही है। इगर के मुताबिक 2 महीने बाद यानी जून से नई पॉलिसी को लागू शुरू कर दिया जाएगा।नए रूल्स में यूजर्स अपने घर के बाहर किसी और के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपना डिज्नी पासवर्ड शेयर करने की अनुमति नहीं देगा। यानी अब एक प्लान से पूरे दोस्तों के ग्रुप जो फायदा उठा लेते थे अब वो नहीं हो पाएगा।
कंपनी ला सकती है नए प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर तो रोक लगाएगी साथ ही अपने यूजर्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश कर सकती है। नए प्लान प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर्स अपने घर के बाहर अकाउंट्स लॉगिन कर सकेंगे। यानी डिज्नी के अपकमिंग प्लान यूजर्स को घर के बाहर अलग-अलग अकाउंट्स को लॉगिन करने की सुविधा ऑफर करेगा।
- और पढ़े
- Crew फिल्म की चौथे दिन कमाई हुई डाउन, जानिए करीना, तब्बू और कृति की मूवी का कलेक्शन
- PM Modi के समर्थन में अमेरिका में निकाली गई कार रैली, लोगों ने लगाया ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा
Sushant Singh Rajput का घर खरीदना चाहती है अदा शर्मा, इंटरव्यू पर में इसकी बड़ी वजह, जानिए