Emraan Hashmi की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की यूनिक कहानी की तारीफ हर कोई कर रहा है।
Emraan Hashmi और मौनी रॉय की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर रही है। यह फिल्म बॉलीवुड में जानें-मानें चेहरों के पोलिटिकल स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमती है साथ ही ये बताती है की कैसे चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे चीजें सुलझती हैं।
Emraan Hashmi की फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज
शोटाइम को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी आपको स्क्रीन से बांध कर रखेगी। इस फिल्म की कहानी एक नामी फिल्म स्टूडियो विक्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसके मालिक विक्टर खन्ना अपने जमाने के हिट रोमांटिक फिल्ममेकर रहे हैं। लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, तो कमान उनके बेटे रघु खन्ना के हाथों में सौंप दी गई है। रघु का मंत्र है कि कॉन्टेंट कैसा भी हो, बस पैसा बनना चाहिए।
फैंस से मिले इस तरह के रिव्यू
फैंस इस सीरीज के अलग-अलग तरह के रिव्यू दे रहे हैं। एक ने लिखा की ये सीरीज बॉलीवुड के डार्क साइड को दिखाती है। तो वहीं किसी ने एक्टर्स की दमदार एक्टिंग की भी सरहाना की है। ‘शोटाइम’ आपको बॉलीवुड में कैमरे के पीछे क्या होता है की जर्नी पर ले जाता है। यह इंडस्ट्री में जीवित रहने के लिए जरुरी बातों से लेकर के इंडस्ट्री में रुकावटों की एक झलक देता है। ‘शोटाइम’ में Emraan Hashmi के साथ मौनी रॉय, महिमा मकवाना , राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
- और पढ़े
- Rahul Gandhi दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका गांधी का भी नाम आया सामने, देखिए लिस्ट
- Ajay Devgan की फिल्म मैदान का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, ईद पर सिनेमाघरों में देखेंगे मूवी