Exit Poll 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए है। सब की नजरे 4 जून को आने वाले रिजल्ट पर टिके हुए है। पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 366, इंडिया को 144 सीट। केरल में 27 फीसदी वोट के साथ भाजपा रख सकती है मील का पत्थर।
Exit Poll के नतीजे आने शुरू हो गए है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। यानी फिर एक बार मोदी सरकार के ही संकेत हैं। कांग्रेस व उसके सहयोगियों का इंडिया समूह कहीं भी टक्कर में दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि यह भी सच है कि Exit Poll हमेशा सही साबित नहीं हुए हैं। अब देश की नजरें चार जून पर टिक गई हैं जब मतगणना के बाद वास्तविक नतीजे सामने आएंगे।
Exit Poll में मोदी सरकार की वापसी
टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी इन दोनों के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुमान के अनुसार 400 के पार सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। टुडेज चाणक्य ने एनडीए को 400 सीट और इंडिया टीवी ने राजग को 371 से 401 सीट मिलने संभावना जताई गई है। इन दोनों ने इंडिया समूह को क्रमशः 107 और 109 से 139 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। अन्य को क्रमशः 36 और 28 से 38 सीट मिलने की बात कही गई है।
टीवी चैनलों के सर्वेक्षणों के आधार पर भाजपा को 305 सीट
टीवी चैनलों और विभिन्न एजेंसियों मिलकर किए गए इन सर्वेक्षणों के आधार पर एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 366, इंडिया समूह को 144 और अन्य को 33 सीट मिलने की बात कही गई है। इसमें भाजपा को अकेले 305 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है जो उसके पिछली बार के 303 के आंकड़े से अधिक है। वहीं कांग्रेस को अकेले 64 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
- और पढ़े
- Mehbooba Mufti ने जम्मू- कश्मीर में वोटिंग के दौरान पुलिस थाने के सामने दिया धरना, जानिए मामला
- ‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई