Honey Singh को उनके दस साल पुराने गाने मैं हूं बलात्कारी को लेकर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जानिए क्या है पूरा मामला।
Honey Singh पर ‘मैं हूं बलात्कारी’ गाने को लेकर बवाल हुआ था और एफआईआर भी दर्ज हुई थी। मगर अब राज्य सरकार ने सिंगर के खिलाफ इस FIR को रद्द करने का फैसला लिया है। कुछ समय पहले सिंगर व रैपर ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। गाने के विवादित बोल के चलते ये बवाल हुआ था। जिसके बाद हनी सिंह ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था।
Honey Singh के गाने पर कोर्ट ने क्या कहा
कोर्ट को जवाब में पंजाब सराकर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को रद्द करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। वह जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। कोर्ट का कहना था कि अगर कार्रवाई करनी है तो सात दिन के अंदर नोटिस दें। इसका मतलब ये हुआ कि हनी सिंह को इस केस में राहत मिलने वाली है। वहीं पंजाब सरकार की ओर से कहा गया था कि चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब में रिपोर्ट तैयार की जा रही है। लेकिन रिपोर्ट से पहले बीते दिनों पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट की बात भी कही है।
Honey Singh ने क्या दी सफाई
‘मैं हूं बलात्कारी’ के गाने को लेकर हनी सिंह ने याचिका में कहा था कि ये गाना वास्तव में उन्होंने गाया ही नहीं है। बल्कि फर्जी अकाउंट से ये गीत गाया गया थाऔर फिर पब्लिश हुआ था। ऐसे में उन्होंने कोर्ट से इसे एफआईआर को कैंसिल करने की मांग की थी। हनी सिंह के इस तर्क पर कोर्ट ने फोरेंसिक जांच की बात कही थी। ताकि सच सामने आ सके कि सिंगर की बात में कितना दम है। क्या वह सच कह रहे हैं या फिर नहीं।
- और पढ़े
- Salaar फिल्म ने रिलीज से पहले बनाए दो रिकॉर्ड, जानिए प्रभास और शाहरुख़ में से किसे मिल रहा ज्यादा प्यार
- Bigg Boss 17: सना रईस खान और बिग बॉस के बीच हुई एक जबरदस्त डील, जानिए क्या है नया ट्विस्ट
Katrina Kaif ने सलमान संग रिश्तों को लेकर किया खुलासा, कहा- कोई भी सीन करने में…