iPhone 16 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह भी एपल आईफोन 15 की तरह ही चार वेरिएंट में पेश करेगा। जिसमें आपको आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मिलेगा। आईफोन 16 सीरीज को लेकर मार्केट में कई लीक्स भी सामने आई हैं।
iPhone 16 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। एपल ने 7 अप्रैल को कैलिफोर्निया में अपने लेट्स लूज इवेंट 2024 का सफल आयोजन किया। इस इवेंट में एपल ने iPad Air, iPad Pro और मैजिक पेंसिल जैसे गैजेट्स लॉन्च किए। आईफोन 16 सीरीज को लेकर मार्केट में कई लीक्स भी सामने आई हैं। जिनके आधार पर हम आपके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं।
iPhone 16 और iPhone 15 का कैमरा
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लीक्स हुई इमेज के आधार पर पता चला है कि आईफोन 16 में कैमरा सेटअप कुछ अलग अंदाज में मिलेगा। आईफोन 15 में जहां क्रॉस स्टाइल में कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन 16 में कैमरा सेटअप एक दूसरे के नीचे मिलेगा। इसके साथ ही आईफोन 16 में कई दूसरे बदलाव भी मिलेंगे। एपल आईफोन 16 में कैप्चर बटन देने वाला है। दरअसल अभी तक आईफोन सीरीज में एपल कैप्चर बटन नहीं देता था। जिसके चलते फोटो और वीडियो शूट करने में दिक्कत होती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एपल अब आईफोन 16 में कैप्चर बटन देने वाला है।
iPhone 16 में मिलेगी नई चिप
आईफोन 15 में एपल ने A17 बायोनिक चिप दी थी। जो कि एपल की अभी तक की सबसे एडवांस चिपसेट था, लेकिन अब एपल आईफोन 16 सीरीज में इससे भी एडवांस चिपसेट A18 बायोनिक चिपसेट देने जा रहा है। इस चिपसेट की बदौलत आईफोन 16 सीरीज पहले के मुकाबले और ज्यादा फास्ट हो जाएगी। एपल अपने आईफोन की लॉन्चिंग हर साल सितंबर के महीने मे करता रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एपल इस बार भी आईफोन 16 को सितंबर के महीने में ही लॉन्च करेगा।
- और पढ़े
- Kiara Advani ने ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा रोल प्रभाव डालने वाला हो
- Yami Gautam बनी मां दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर नाम शेयर कर दी जानकरी
Deepika Padukone का दिखा बेबी बंप, पति रणवीर के साथ पहुंची वोट डालने