Jammu-Kashmir में एक बड़ा हादसा हो गया है। भाईदूज के दिन एक बस दुर्घटना हो गई जिसमें 38 लोगों की जान चली गई।
Jammu-Kashmir में बड़ा बस हादसा हो गया। जिसमें 38 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ये बस खाई में गिरी थी जो 300 मीटर लम्बी थी। बस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर दुःख जताया है। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।
Jammu-Kashmir में बड़ा बस हादसा
जम्मू- कश्मीर में बस का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। एक चलती हुई बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जम्मू पुलिस ने बताया है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल बस गिरने का कारण जम्मू पुलिस ने ओवरटेकिंग माना है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दु:ख जताया है।
PM ने किया मुआवजे का ऐलान
इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। सरकार इस मश्किल घड़ी में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये देगी।”
- और पढ़े
- Sonia Gandhi प्रदूषण के चलते दिल्ली से जयपुर हुई शिफ्ट, डॉक्टरों ने दी सलाह
- Bigg Boss 17: विक्की जैन से लड़ाई के बीच मां बनने वाली है अंकिता लोखंडे? जानिए तबियत को लेकर क्या कहा
IND vs NZ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार पारी खेलकर हुए आउट, अर्धशतक बनाने से चूके