Kangana Ranaut इस साल लोकसभा चुनाव जीतकर मंडी से सांसद बनी है। राजनीति में उनका ये पहला कदम है। राजनीति में आने के बाद उनका फिल्मों में करियर काफी बंद सा होता नजर आ रहा है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने बात भी की है।
Kangana Ranaut ने राजनीति दुनिया में भले ही पहली बार कदम रखा हो लेकिन अपनी जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह से निभा रही है। वो अपने क्षेत्र में काफी सही से लोगों का ध्यान रख रही है। लेकिन इन सब के चलते वो फिल्मी दुनिया में ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता अब पॉलिटिक्स रहेगी और वे फिल्में भी साइड में करती रहेंगी। अब ऐसा होता भी नजर आ रहा है। कंगना ने हालिया इंटरव्यू में ये माना है कि पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद उनके बॉलीवुड करियर पर असर पड़ा है।
Kangana Ranaut ने इंटरव्यू में क्या कहा
कंगना ने हालिया इंटरव्यू में कहा- एक लोक सभा सांसद होने के नाते मेरा कार्यभार बढ़ा है। और मेरी इन्वॉल्वमेंट बंट गई है। हमारे इलाके में बहुत बाढ़ आती है। तो मुझे हर जगह जाना होता है। वहां के लोगों से मिलना होता है। देखना होता है कि वहां काम ठीक से हो रहा है कि नहीं। लेकिन मेरा फिल्मी करियर सफर कर रहा है। मेरे काम पेंडिंग पड़े हैं। लेकिन मैं शूटिंग शुरू ही नहीं कर पा रही हूं। पार्लियामेंट्री सेशन्स की वजह से फिल्मों की शूटिंग की टाइमिंग सेट ही नहीं हो पा रही है।
एक्टिंग छोड़ने पर क्या बोली एक्ट्रेस
जब एक्ट्रेस से फिर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वे दोनों ही प्रोफेशन्स को अच्छी तरह से मैनेज कर लेंगी। वे आगे वही रास्ता चुनेंगी जो उन्हें ज्यादा स्युटेबल लगेगा। जो काम मुझे ज्याजा इंगेजिंग लगेगी उसे ही भविष्य में जारी रखूंगी। लेकिन इस समय तो मेरे जीवन में बहुत कुछ चल रहा है। एक तरह से देखा जाए तो कंगना रनौत ने ये स्पष्ट तो कर ही दिया है कि भले ही अभी वे दोनों चीजें करना पसंद कर पा रही हैं लेकिन आने वाले समय में वे दोनों में से किसी एक चीज को ही चुनेंगी।
और पढ़े
- Shraddha Kapoor ने बताया आशिकी 2 की आरोही उनके लिए थी बेहद खास, गुणों की करी तारीफ
- Bangladesh में प्रदर्शनकारियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का घेराव, मुख्य न्यायाधीश ने किया इस्तीफे का ऐलान
Urfi Javed की सीरीज ‘फॉलो तो कर लो’ ओटीटी पर होने जा रही रिलीज, जानिए कब और कहाँ देखें