Lakshadweep Trip की प्लानिंग अगर आप कर रहे है तो उसके लिए आप काम पैसे में भी ट्रेवल कर सकते है। उसके लिए आप एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के जरिए टिकट बुक कर सकते है।
Lakshadweep Trip करने के लिए लोगों के अंदर जिज्ञासा तब से जगी जब से पीएम मोदी ने उस जगह की चर्चा की। हाल में पीएम लक्षद्वीप आयलैंड घूमने गए थे। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। पीएम ने लोगों से लक्षद्वीप घूमने का आग्रह भी किया है। उसके बाद से हर कोई यह सोच रहा है कि वहां कैसे जाए और कितना खर्चा टोटल आएगा।
Lakshadweep Trip के लिए दिल्ली से करें फ्लाइट
कई एयरलाइन कंपनियां दिल्ली से Lakshadweep Trip के लिए फ्लाइट्स की सुविधा प्रदान कर रही हैं अगर आप दिल्ली से लक्षद्वीप फ्लाइट (Delhi To Lakshadweep Flight Ticket Price) के जरिए जाना चाहते हैं तो एयर इंडिया स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के जरिए आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं। आप किसी भी टिकट बुकिंग प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट तक का टिकट बुक कराना होगा, क्योंकि यह लक्षद्वीप जाने के लिए एकमात्र एयरपोर्ट है।
फ्लाइट टिकट का किराया कितना है
मेकमायट्रिप पर दिए गए डिटेल्स के मुताबिक, आपको दिल्ली से अगत्ती के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट टिकट (वन-साइड) ₹12000 से भी काम में मिल जाएगी। हालांकि, यह डेट और टाइमिंग के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। लेकिन अगर आप सस्ती रेट पर फ्लाइट टिकटलेना चाहते हैं तो आप कम से कम 1 महीने पहले टिकट बुकिंग करा लें। यहाँ तक पहुंचे में आपको 12 घंटे तक का समय लग सकता है।
- और पढ़े
- PM Kisan Samman Nidhi को दोगुना करेगी मोदी सरकार, फरवरी में बजट पेश करते समय होगा बड़ा ऐलान
- Malaika- Arjun ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, जानिए वायरल हो रहे फोटोज का पूरा सच
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे से शादी नहीं करवाना चाहती थी विक्की की मां, जानिए घर में आके क्या बोली