Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लिया है। पिछले महीने विधानसभा चुनावों के नतीजे मनमुताबिक नहीं आने के बाद कांग्रेस ने सबसे पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की और जल्द ही घोषणा पत्र जारी करने की घोषणा की।
Loksabha Election 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है कि वह आम चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी। 17 जनवरी को पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेस करके इस बात की जानकारी दी है। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार करने से पहले यह जानना चाहती है कि Loksabha Election में आम जनता किन मुद्दों को शामिल करना चाहती है? इस बारे में कांग्रेस ने एक नई वेबसाइट तैयार किया है।
Loksabha Election से पहले कांग्रेस का दांव
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत एक वेबसाइट दिखाई। इस वेबसाइट का नाम ‘आवाज भारत की है। कांग्रेस ने यह अपील की है कि आम जनता कोई भी सुझाव वेबसाइट https://awaazbharatki.in के माध्यम से पार्टी तक पहुंचा सकता है। सुप्रिया श्रीनेत ने जनता के साथ awaazbharatki@inc.in ईमेल आईडी भी शेयर किया है और कहा है कि घोषणा पत्र के लिए कोई भी सुझाव ईमेल जरिए भेज सकते हैं। कांग्रेस का लक्ष्य इस अभियान के जरिये 90 करोड़ लोगों तक पहुंचना है।
कैसे भेजे सुझाव
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि ‘आवाज भारत की’ पर क्लिक करेंगे तो आपका नाम, फोन नंबर और पिन कोड मांगा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद आप अपने सुझाव दे सकते हैं। सुप्रिया ने कहा कि आप हमें वेबसाइट के जरिए या ईमेल के जरिये घोषणा पत्र के लिए मुद्दा बता सकते हैं क्योंकि हम जनता के लिए मेनिफेस्टो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनता की ही सुनी है।
- और पढ़े
- Pregnancy में क्या खाने से होता है मां और बच्चे को नुकसान, जानिए पूरी डाइट लिस्ट
- Interview में फॉर्मल कपड़े पहनने से क्यों पड़ता है ज्यादा असर, जानिए पूरी डिटेल