Maharani 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर रिलीज हो गई। इस सीरीज के पहले दो सीजन में हुमा कुरैशी की एक्टिंग ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया। यह सीरीज बिहार की राजनीति में बड़े उलट- फेर को दर्शाती है।
Maharani 3 आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई। जिसका फैंस काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में हुमा कुरैशी एक ऐसी महिला रानी भारती के किरदार में हैं जो अपने पति के जेल जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है मगर उस पर पति की हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है।
Maharani 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
महारानी का तीसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था। रानी भारती को जेल में बंद हुए तीन साल हो चुके हैं। जेल से ही वो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करती है। पार्टी के महासचिव सत्येंद्रनाथ मिश्रा बार-बार रानी को जमानत पर बाहर निकलवाना चाहते हैं, मगर रानी तैयार नहीं हो रही। इसके पीछे उसका खास मकसद है, लेकिन वो मिश्रा को नहीं बताती। इधर, मुख्यमंत्री नवीन कुमार भीमा भारती के नाम पर सियासत कर रहा है और विभिन्न योजनाओं के जरिए उसके समर्थकों की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, रानी का डर उसे हमेशा सताता रहता है।
कैसा है स्टोरी और स्क्रीनप्ले?
महारानी सीरीज के रचयिता सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने इसके लेखन को चुस्त रखा है। घटनाक्रमों को खींचा नहीं है, जिससे तीसरा सीजन कसा हुआ लगता है। पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी दावपेंच रोमांचक हैं और बांधकर रखते हैं। Maharani 3 की हाइलाइट शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध शराब का कारोबार रही है। एक किरदार कहता भी है कि शराब को वैध करने से इतना फायदा नहीं होता, जितना शराबबंदी की वजह से हुआ है। शराब वैध होती तो राजस्व सरकारी खजाने में जाता, मगर अवैध कारोबार की रकम की बंदरबाट मुख्यमंत्री तक होती है।
- और पढ़े
- Rahul Gandhi दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका गांधी का भी नाम आया सामने, देखिए लिस्ट
- Ajay Devgan की फिल्म मैदान का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, ईद पर सिनेमाघरों में देखेंगे मूवी
PM Modi आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार गए कश्मीर, कहा- ‘जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा’