Mahua Moitra Case में मामला बढ़ता ही जा रहा है। आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने जय अनंत देहाद्राई पेश हुए और इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया।
Mahua Moitra Case में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे जाने को लेकर लोकसभा एथिक्स कमेटी की आज पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई कर रहें है। आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर पहले ही यह बयान दे चुके हैं कि कमेटी महुआ मोइत्रा को भी अपना पक्ष रखने का मौका देगी और इसके लिए उन्हें भी भविष्य में कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा।
Mahua Moitra Case में जाँच के बाद आएगा नतीजा
मीडिया से बात करते हुए विनोद सोनकर ने यह भी बताया था कि दर्शन हीरानंदानी का एफिडेविट भी कमेटी को प्राप्त हो गया है। उन्होंने इस आरोप को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि कमेटी गहराई के साथ सारे तथ्यों, सबूतों, आरोपों, पत्रों और एफिडेविट की जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी। दरअसल, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था।
कमेटी में कौन-कौन मेंबर है शामिल
Mahua Moitra Case में बनाई गई एथिक्स कमेटी ने सांसद के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को गुरुवार को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था।अभी दुबे अपना पक्ष कमेटी के सामने रख रहे हैं। इसी मामले में महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को भी कमेटी ने गुरुवार को ही मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था। आपको बता दें कि भाजपा सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली लोक सभा की एथिक्स कमेटी में भाजपा के अलावा कांग्रेस, शिवसेना, बसपा, सीपीएम, वाईएसआर कांग्रेस और जेडीयू के सांसद भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं।
Mahua Moitra की छिन सकती सदस्य्ता
जब महुआ के खिलाफ जांच हो जाएगी तो यह अध्यक्ष का विवेकाधिकार होगा कि वो एथिक्स कमेटी की सिफारिशों को सदन के सामने रखने का फैसला करेंगे। इस पूरे मामले पर सदन में 30 मिनट बहस भी हो सकती है। अगर महुआ के खिलाफ इस मामले में आरोप सही पाए जाते हैं तो उसकी संसद सदस्यता भी छिन सकती है।
- और पढ़े
- Nawazuddin Siddiqui बनाने जा रहे एक और बायोपिक, कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में आएंगे नजर
- Koffee With Karan 8: महामारी के दौरान फ्लॉप फिल्मों को लेकर छलका रणवीर का दर्द, जानिए क्या कहा
ENG vs SL: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, जानिए किसकी प्लेइंग 11 है ज्यादा मजबूत