Mahua Moitra को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लेकर जांच किया गया। जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई है।
Mahua Moitra तृणमूल कांग्रेस की सांसद की सदस्यता चली गई है। आज शीतकालीन सत्र की सुनवाई में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। शाम होते होते इस रिपोर्ट पर सुनवाई हुई। जिसमें वो दोषी पाई गई। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर एक्शन के लिए मोशन मूव किया था। टीएमसी सांसद ने इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने मानहानि का केस भी दर्ज कराया था।
Mahua Moitra की चली गई सांसदी
महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पास हुआ। जिसपर सुनवाई करते हुए ओम बिरला ने कहा, हम यहां न्याय नहीं, चर्चा कर रहे हैं। ये सदन न्यायलय की तरह काम नहीं कर रहा। मैं नियम के तहत बात कर रहा हूं। मेरा अधिकार नहीं, सभा का अधिकार है। सभा का अधिकार नहीं होता तो अब तक मैं फैसला सुना देता। अधीर रंजन ने कहा, कोई हमारे साथ रहे या ना रहे हमारे स्पीकर साथ हैं। वो सही निर्णय लेंगे और हमे सुनेंगे।
सदन की मर्यादा से कोई समझौता नहीं
Mahua Moitra के खिलाफ पेश रिपोर्ट को सुनते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ये पीड़ादायक है, लेकिन कई बार सदन को अपने नियमों के लिए उचित फैसला लेना पड़ता है। पूरा देश ऊंच संसदीय परंपराओं के लिए हमारी तरफ देखता है। पिछले 75 साल में हमारा लोकतंत्र परिपक्व हुआ है। उन्होंने कहा, हमारी जनता को कल्याण के लिए इस सदन में चर्चा जरूरी होती है। ओम बिरला ने कहा, सदन की ऊंच मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्य से कोई समझौता नहीं।
- और पढ़े
- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानिए कैसे देखें
- Bigg Boss 17: सना रईस खान और बिग बॉस के बीच हुई एक जबरदस्त डील, जानिए क्या है नया ट्विस्ट
Mahua Moitra की रिपोर्ट लोकसभा में की गई पेश, जानिए कब खत्म होगी संसद की सदस्यता