Mayawati को चार राज्यों के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अपनी हार का बचाव करते हुए मायावती ने कहा कि 10 दिसंबर को हमारी पार्टी लखनऊ में बैठक करेगी और इसपर बात करेगी।
Mayawati ने चार राज्यों में अपनी करारी हार के बाद इसका पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी हार के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है। आपको बता दे कि चुनाव पांच राज्यों में हुआ था। लेकिन अभी सिर्फ चार राज्यों का ही परिणाम आया है। मिजोरम की बात करें तो खबर लिखने तक Zoram People’s Movement यानी ZPM की मिजोरम में सरकार बनने जा रही है। हालांकि, अभी फाइनल रिजल्ट आना बाकी है।
Mayawati ने पोस्ट कर क्या कहा
बसपा सुप्रीमों Mayawati ने लिखा, “देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल।” पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय।
10 दिसंबर को बसपा की होगी बैठक
इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इण्डिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में आहुत। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।
- और पढ़े
- Animal ने दो दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जल्द ही 200 करोड़ के क्लब हाउस में होने वाली है शामिल
- Election Result: चार राज्यों में वोटों की गिनती हुई शुरू, जानिए किसकी बनेगी सरकार
PM Modi ने जीत के बाद विपक्ष को दी नसीहत, कहा- पराजय का गुस्सा सदन में न दिखाएं