UP Police Exam के लिए यूपी सरकार ने नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। कई सारे स्टूडेंट्स काफी समय से इसका इन्तजार कर रहे थे। आखिरकार परीक्षा की तारिख का ऐलान हो ही गया। जानिये कब से है परीक्षा।
UP Police Exam की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी पुलिस के 60244 पदों के लिए करीब 5 दिनों तक परीक्षा होगी, जिसके तारीख हैं-23, 24, 25, 30, 31 अगस्त। यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा भी देने का ऐलान किया है।
UP Police Exam की पहली परीक्षा हुई थी रद्द
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यूपी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले जो परीक्षा हुई थी, वो 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में हुई थी। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। आपको बता दे कि इस परीक्षा में जनरल के लिए 24102, obc 6024, EWS 16264, SC 12650 और ST के लिए 1204 सीटें है।
एग्जाम से 1 दिन पहले लीक हुआ था पेपर
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का आरोप था कि एग्जाम डेट से 1 दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में आ गया था। ये पेपर स्टूडेंट्स को 100-100 रुपए में बेचे गए। पेपर लीक के सबूत मिलने के बाद योगी सरकार ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही, पुलिस ने 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े कई लोग भी पकड़े थे।
- और पढ़े
Bigg Boss OTT 3: सना सुलतान ने शिवानी कुमारी पर निकाला भड़ास, कहा- मेरी बॉडी शेमिंग की है