Panchayat 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। ‘पंचायत 3’ की कहानी इस सीरीज के बाकी सीजन की तरह दमदार और मजेदार है। ‘पंचायत-1’ और ‘पंचायत-2’ की ही तरह ‘पंचायत-3’ का भी डायरेक्शन अच्छा किया गया है।
Panchayat 3 में सस्पेंस, कॉमेडी और थ्रिल का बराबर तड़का लगाया गया है। रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी को आगे बढ़ाया गया है। ‘पंचायत 3’ में खूनखराबा भी दिखाया है। इस सिरीज में दामाद जी की वापसी कराई गई है। राजनीति और लड़ाई-झगड़े के बीच प्रधान जी के करीबी प्रहलाद उनका साथ छोड़ देते हैं।
Panchayat 3 की कहानी
Panchayat 3 की शुरुआत वहीं से होती है जहां से ‘पंचायत 2’ की कहानी खतम हुई थी। फुलेरा के पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का तबादला हो जाता है और वह शहर पहुंच जाते हैं। सचिव के जाने की वजह से प्रधान जी (बृजभूषण दुबे), प्रहलाद और विकास परेशान हो जाते हैं। नए सचिव को जॉइन करने नहीं देते हैं। ये लोग डीएम मैडम पर प्रेशर डालते हैं ताकि वह पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का तबादला रोक दें।
फुलेरा गांव में आएगा नया सचिव
फुलेरा गांव में नए सचिव के रूप में एक्टर विनोद सूर्यवंशी नजर आएंगे। उनका स्क्रीन स्पेस थोड़ा कम है लेकिन जितने समय तक वह सीरीज में नजर आते हैं, वह लोगों को हंसाने में सफल साबित होते हैं। खुद को विधायक का खास बताने वाले इस नए सचिव की एक भी नहीं चलती है और उन्हें गांव से वापस लौटना पड़ता है। फुलेरा को नया सचिव नहीं मिल पाता है और अभिषेक की गांव में वापसी होती है। उनकी वापसी के साथ ही, फिर से फुलेरा में उनके सामने नई-नई चुनौतियां सामने आने लगती है।
- और पढ़े
- Mehbooba Mufti ने जम्मू- कश्मीर में वोटिंग के दौरान पुलिस थाने के सामने दिया धरना, जानिए मामला
- ‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई
Kejriwal की जमानत याचिका पर सुनवाई करने को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते