Phir Aayi Hasseen Dillruba तापसी पन्नू की फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म के नए टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस फिल्म का इन्तजार फैंस काफी समय से कर रहे है।
Phir Aayi Hasseen Dillruba तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की फिल्म का टीजर वीडियो और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। मेकर्स ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर वीडियो शेयर करके इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Phir Aayi Hasseen Dillruba नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम। इसके टीजर में तापसी के पोस्टर पर लिखा है, ‘9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून।’ विक्रांत के पोस्टर पर लिखा है, ‘9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ’, वहीं सनी के पोस्टर पर लिखा है, ‘9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे।’ टीजर के आखिरी में लिखा है, ‘सबको इश्क का पाठ पठाने फिर आई हसीन दिलरुबा।’
साल 2021 में आया था ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पहला पार्ट
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। ‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी, विक्रांत और हर्षवर्धन राणे हैं। फिल्म के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसे देखते हुए अब दूसरे पार्ट रिलीज किया जायेगा।
- और पढ़े
Bigg Boss OTT में हुई लव कटारिया के दुश्मन अदनान शेख की वाइल्डकार्ड एंट्री, जानिए कौन है ये?