PM Modi ने हाल ही में इंडिया के टॉप 7 गेमर्स से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गेमिंग इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 7 इंडियन गेमर्स जिन्होंने की पीएम मोदी से मुलाकात?
PM Modi ने हाल ही में गेमिंग इंडस्ट्री के कुछ टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात की है। पीएम मोदी की इस मुलाकात से अब ऐसा लगता है गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। PM Modi ने इस इंडियन गेमर्स के साथ ई-गेमिंग इंडस्ट्री के फ्यूचर को लेकर चर्चा की है। गेमर्स के साथ मुलाकात और ई-गेमिंग इंडस्ट्री के फ्यूचर पर चर्चा के बाद पीएम मोदी कुछ गेम्स पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए।
PM Modi ने की इन गेमर्स से मुलाकात
Naman Mathur उर्फ SoulMortal गेमिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है, बता दें कि वह PUBG Mobile इंडियन प्लेयर है। वह लगातार चार बार ई-स्पोर्ट्स अवॉर्ड में नामांकित होने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। नमन माथुर अपने बढ़िया गेमिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, इससे पहले 2020 और 2021 में उन्हें Streamer of the Year के लिए भी नामांकित किया गया था।
किसके कितने है फॉलोअर्स
Payal Dhare लोगों के बीच PayalGaming नाम से काफी पॉपुलर हैं। यूट्यूब पर पायल धरे के 36 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 31 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पायल धरे ने 2020 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज वह फेमस गेमिंग वीडियो क्रिएटर हैं, पिछले कुछ सालों में उन्होंने क्रिएटर्स यूनाइटेड अवार्ड्स 2023 जैसे कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं।
- और पढ़े
- Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का पहना नेकलेस, शादी की चर्चा के बीच रिश्ते पर लगी मुहर
- Heeramandi का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में 14 साल बाद फरदीन खान करने जा रहे वापसी
Salman Khan ने ईद पर फैंस को दी गुड न्यूज़, नई फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट की अनाउंस