PM मोदी कल शिरडी दर्शन करने जाएंगे। जहाँ पर वो साईं बाबा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे। कल PM मोदी महाराष्ट्र में किसानों को लाखों का तोहफा भी देंगे।
PM मोदी कल मुंबई जाएंगे और 7500 करोड़ रूपए विकास परियोजना की सौगात भेट करेंगे। इस दौरान PM मोदी राज्य सरकार की ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि’ योजना की पहली किश्त भी जारी
करेंगे, जिससे 86 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा। महाराष्ट्र सरकार ने मानसून सत्र में इस योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
PM मोदी के दौरे का कैसा होगा शेड्यूल
PM मोदी दोपहर करीब एक बजे अहमदनगर जिले के शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इस दौरान शिरडी साईं बाबा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध के एक नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। फिर करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना होंगे।
नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का शुभारंभ
इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। महाराष्ट्र के किसानों को हर साल पीएम सम्मान निधि के छह हजार रुपये और राज्य सरकार के नमो शेतकरी योजना के छह हजार रुपये किश्तों में मिलेंगे। यानि हर साल कुल 12 हजार रुपये सीधे महाराष्ट्र के किसानों के खाते में भेजे जाएंगे।
शिरडी धाम में भक्तों के लिए नै दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन
PM मोदी कल साईं भक्तों के को उपहार के तौर पर दर्शन करने के लिए नए कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे। जिसमें 10 हजार से अधिक साईं भक्तों के बैठने की क्षमता वाला वेटिंग हॉल होगा। इसमें क्लॉक रूम, शौचालय, बुकिंग काउंटर, प्रसाद काउंटर, सूचना केंद्र आदि वातानुकूलित सार्वजनिक सुविधायें है। इस नए दर्शन कतार परिसर की आधारशिला अक्टूबर 2018 में पीएम मोदी ने ही रखी थी।
- और पढ़े
- IAS अभिषेक सिंह बनें रैपर, एक्ट्रेस सनी लियोनी और अदा शर्मा संग रैप कर लगाएंगे तड़का
- Kangana Ranaut ने की इजराइली दूतावास से मुलाकात, कहा- आप जरूर जीतेंगे
NCERT की किताबों में बड़ा बदलाव, INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत, मिली मंजूरी