Pulwama आतंकी हमले को आज पूरे 5 साल पूरे हो चुके है। इस दिन पकिस्तान की तरफ से किये गए हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे।
Pulwama हमला 14 फरवरी के ही दिन भारत में हुआ था जिसे एक काले दिन के रूप में याद रखा जाता है। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसे आज 5 साल पूरे हो गए हैं। आज से 5 साल पहले दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में CPRF के काफिले में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे एक ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी।
Pulwama हमले का भारत ने लिया था बदला
Pulwama हमले के बाद 17 फरवरी को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था, “इस आतंकी हमले की वजह से जितनी आग देश की जनता के दिलों में है उतनी ही आग मेरे दिल में भी है। आतंकियों ने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है। और उनकी इस नापाक हरकत का बदला ज़रूर लिया जाएगा। सभी के आंसुओं का बदला लिया जाएगा।” पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी जवानों के शरीर को तिरंगे में लपेटकर दिल्ली के पालम में लाया गया था।
एयर स्ट्राइक करते हुए भारत ने लिया था बदला
भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को रात के करीब तीन बजे पुलवामा हमले का बदला ले लिया था। भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इस हवाई हमले में आतंकी ठिकानों पर करीब हज़ार किलो बम बरसाए गए थे। बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के करीब 300 आतंकियों की मौत हुई थी। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम मोदी को पल-पल की खबर मिलती रही थी।
- और पढ़े
- Munawar Faruqui और हिना खान म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे एक साथ, कोलकाता में शुरू की शूटिंग
- Supreme Court ने देश की जेलों में प्रेग्नेंट हो रही महिला कैदियों को लेकर की सुनवाई, जानिए क्या दिया आदेश
Sonia Gandhi ने राजस्थान से भरा नामांकन पत्र, जानिए कौन- कौन था शामिल