Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति फाइनल हो गई है। जिसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट के महा सचिव ने इसपर बयान दिया है।
Ram Mandir में मूर्ति स्थापित के लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। तीन मूर्तिकारों में से कर्नाटक के जानेमाने मूर्तिकार योगीराज अरुण की बनाई मूर्ति पर मुहर लगी है। हालांकि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा।
Ram Mandir के लिए मूर्ति का हुआ चयन
राम मंदिर के मूर्ति का चयन तो गया है। लेकिन ट्रस्ट 17 जनवरी को इस बारे में राम भक्तों को जानकारी देगा। आपको बता दें कि इस दिन रामनगरी में नगर यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर लिखा कि ‘जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है। हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव अरुण योगीराज के द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।
मूर्ति के लिए कर्नाटक और राजस्थान शिला का हुआ चयन
रामलला के मूर्ति के लिए कर्नाटक और राजस्थान के शिला का चयन हो गया है। रामलला की अचल मूर्ति निर्माण के लिए नेपाल की गंडकी नदी समेत कर्नाटक, राजस्थान व उड़ीसा के उच्च गुणवत्ता वाले 12 पत्थर ट्रस्ट ने मंगाए थे। इन सभी पत्थरों को परखा गया तो राजस्थान व कर्नाटक की शिला ही मूर्ति निर्माण के लायक मिली।
- और पढ़े
- Brij Bhushan के खिलाफ डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची- समझी साजिश है
- Amit Shah लोकसभा चुनाव के लिए संभालेंगे बंगाल की कमान, नई कोर कमेटी में नाम हुआ शामिल
Sonam Kapoor ने नए साल पर 2023 को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या लिखा