Ram Mandir के निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। काफी समय से भक्तों को इस बात का इन्तजार था कि मंदिर के गर्भगृह में रामलला कब विराजेंगे। जिसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
Ram Mandir को लेकर जो बड़ी अपडेट सामने आई है वो ये है कि 22 जनवरी को रामलला अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें 4000 संत महात्मा और 2500 गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।
Ram Mandir में पीएम मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में बन रहें भव्य Ram Mandir को लेकर एक ऐलान किया गया है। न्यास ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की जाएगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों ने इसका निमंत्रण-पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि, आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा।
कैसा बनेगा Ram Mandir
अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर 71 एकड़ में बनवाया जा रहा है। इसमें से 8 एकड़ में सिर्फ मंदिर होगा। मंदिर का मुख्य भवन 57400 वर्गफिट (360×235 फिट) में होगा। इस मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान है । इसके लिए श्रद्धालुओं ने 9000 करोड़ रुपये दान किया है। श्रद्धालुओं की ओर से देश भर से भेजी गईं राम नाम की ईंटों का ग्राउंड में किया जाएगा इस्तेमाल।
मंदिर के निर्माण का कार्य तीन चरण में होना है पहले चरण का कार्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा हो जाएगा। भगवान रामलला सरकार की प्रतिमा के निर्माण के लिए नेपाल में गंडकी नदी से शालिग्राम पत्थर लाया गया है, इसी से भगवान की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है।
- और पढ़े
- Nawazuddin Siddiqui बनाने जा रहे एक और बायोपिक, कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में आएंगे नजर
- Kangana Ranaut ने की इजराइली दूतावास से मुलाकात, कहा- आप जरूर जीतेंगे