Movie : Ranbir Kapoor अपनी आने वाली फिल्म एनिमल के बाद Ramayan फिल्म की शूटिंग में लग जायेंगे। जिसमें उन्हें राम का किरदार मिला है।
स्टार Ranbir Kapoor अपनी आने वाली फिल्म Animal के लिए इस समय चर्चा में हैं वहीं, अब उनकी एक और आने वाली फिल्म Ramayan को लेकर भी अपडेट आनी शुरू हो चुकी है इस फिल्म में भगवान राम Ranbir Kapoor होंगे और उनके साथ पहले चर्चा थी कि उन्हीं की पत्नी Alia Bhatt सीता बनेंगी पर ऐसा नहीं हुआ,
अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माता सीता के रोल में साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।
Ranbir Kapoor के साथ साउथ एक्ट्रेस करेंगी काम
नितेश तिवारी की ड्रीम फिल्म Ramayan बनाने का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। Ramayan को लेकर या महाभारत को लेकर पहले भी कई फिल्में बनी है अब एक और फिल्म रामायण आ रही है।
जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है इस फिल्म के लिए लीड कैरेक्टर्स यानी भगवान राम और माता सीता की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में भगवान राम Ranbir Kapoor होंगे तो साउथ की एक्ट्रेस Sai Pallavi माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं।
Ranbir की पत्नी Alia Bhatt की थी चर्चा
बता दें कि पहले Alia Bhatt के माता सीता का रोल निभाए जाने की चर्चा थी लेकिन डेट इशूज के चलते आलिया फिल्म से बाहर हो गई। अब मेकर्स ने साई पल्लवी को कास्ट किया है। मेकर्स ने Ramayan के लिए रावण के लिए भी एक्टर चुन लिया है और रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार यश फिल्म में रावण के रोल में नजर आएंगे।
‘Ramayan’ 2 पार्ट में बनेगी!
नितेश तिवारी अपनी ड्रीम फिल्म Ramayan को दो हिस्सों में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले पार्ट में Ranbir Kapoor और साईं पल्लवी यानी भगवान राम और माता सीता पर सारा फोकस होगा तो वहीं दूसरे हिस्से में रावण के तौर पर यश का बड़ा रोल देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 फरवरी में शुरू कर देंगे और यश फिल्म की शूटिंग 2024 में ही पर जुलाई में शुरू करेंगे।
लोगों ने दी ‘Ramayan‘ न बनाने की सलाह
बता दें कि हाल ही में ‘Ramayan’ पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें प्रभास और कृति सेनन ने लीड किरदार अदा किए थे. हालांकि लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई और ये काफी विवादों में घिर गई. ऐसे में कई लोगों ने नितेश तिवारी को ‘Ramayan’ न बनाने की सलाह दी. हालांकि फिल्म मेकर अपने फैसले पर अड़े रहे और बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
- और पढ़े
- Social Media यूजर्स के लिए बुरी खबर, Instagram और Facebook के लिए हर महीने लगेंगे 1,665 रूपए!
- LAHDC Election 2023 : Article 370 ख़तम होने के बाद पहली बार कारगिल में चुनाव, 26 सीटों पर होंगे चुनाव
Social Media यूजर्स के लिए बुरी खबर, Instagram और Facebook के लिए हर महीने लगेंगे 1,665 रूपए!