Reliance ने अपना खुद का AI चैटबॉट बना लिया है। जिसका नाम हनुमान रखा है। यह चैटबॉट चैट जीपीटी और गूगल जेमिनी एआई को पूरी तरह टक्कर देगा। सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह इंडियन मेड है। इसके आने से चैटजीपीटी और जेमिनी एआई पर भारतीय यूजर्स की निर्भरता खत्म होगी।
Reliance ने हनुमान नाम का एक AI चैटबॉट बनाया है। जिसे जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी एआई प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे लेती हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है की रिलायंस हनुमान चैटबॉट की सर्विस फ्री में दे सकती है। हनुमान चैटबॉट को रिलायंस ने 8 बड़े इंजीनियरिंग स्कूल के साथ मिलकर डेवलप किया है।
Reliance का चैटबॉट 11 भाषाओं में करेगा काम
Reliance का पहला एआई मॉडल 11 भाषाओं देसी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। जिसके जरिए गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजूकेशन और फाइनेंस सेक्टर को काफी मदद मिलेगी। साथ ही रिलायंस के इस आर्टिफिशियल चैटबॉट की सफलता से लॉन्चिंग होती है, तो कंपनी के लिए ये एक मील का पत्थर होगा और कंपनी के लिए BharatGPT को डेवलप करने की राह आसान होगी।
कैसे काम करेगा ‘हनुमान चैटबॉट’
हनुमान चैटबॉट LLM मेथड पर काम करेगा, जिसे स्पीच टू टेक्स्ट यूजर फ्रेंडली सर्विस कहा जाता है. ये AI मॉडल बड़े स्तर पर डेटा से सीखकर नेचुरल साउंड रेस्पॉस जनरेट करता है। Open AI और Google Gemini AI को टक्कर देने के लिए रिलायंस की ओर से ये एक अच्छी शुरुआत है। हनुमान चैटबॉट और BharatGPT के अलावा देश में कई दूसरे AI मॉडल भी डेवलपिंग फेज में हैं। अगर ये सभी AI मॉडल समय पर लॉन्च हो जाते हैं, तो भारतीय यूजर्स की चैटजीपीटी और जेमिनी एआई पर निर्भरता खत्म होगी।
- और पढ़े
- Bigg Boss फेम अब्दु रोजिक-शिव ठाकरे को ईडी का समन, जानिए क्या है पूरा मामला
- PM Modi लोकसभा चुनाव से पहले हुए लोकप्रिय नेता, सूचि में टॉप पर बनाया अपना स्थान
Shaitaan फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, शैतान बने आर माधवन, अजय देवगन के साथ आएंगे नजर