Rinku Singh का पहली बार T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने पर दर्द छलका है। रिंकू सिंह ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में चयन नहीं होता तो किसी को भी बुरा लगता है।
Rinku Singh ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बतौर फिनिशर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उन्होंने टीम में जगह मिलते ही अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर सके। इस वजह से रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया।
Rinku Singh ने बताया अपना दुःख
बता दें कि युवा फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया। रिंकू सिंह ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा कि हां, अगर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में चयन नहीं होता तो किसी को भी बुरा लगता है। हालांकि इस बार टीम कॉम्बिनेशन के चलते मुझे नहीं चुना गया। जो चीजें आपके हाथ में नहीं होती, उनके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। पहले वह थोड़ा परेशान थे, लेकिन जो भी होता है वह अच्छे के लिए होता है।
रोहित शर्मा ने दी Rinku Singh को ये सलाह
इस दौरान रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत का भी जिक्र किया। रिंकू ने कहा कि रोहित ने उनसे टेंशन नहीं लेने को कहा है।रिंकू ने बताया कि रोहित भैया ने सिर्फ इतना कहा कि मेहनत करते रहो। दो साल बाद फिर से वर्ल्ड कप होगा। इसलिए ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
- और पढ़े
- Mehbooba Mufti ने जम्मू- कश्मीर में वोटिंग के दौरान पुलिस थाने के सामने दिया धरना, जानिए मामला
- ‘Bhaiyya Ji’ बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, मनोज बाजपेयी की फिल्म की महज इतनी हुई कमाई
PM Modi दो दिन के लिए जायेंगे कन्याकुमारी, ध्यान मंडपम में लगाएंगे ध्यान, जानिए पूरा शेडयूल