Salaar फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से उसने जबरदस्त कमाई की है। साल ख़तम होते- होते ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
Salaar फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। जहां काफी समय से प्रभास को अपनी फिल्मों की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी तो वही साल ख़तम होते- होते Salaar की वजह से उनके करियर में जबरदस्त उछाल आया है।
Salaar ने किया 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
फिल्मों के बारे में अच्छी रिसर्च करने वाले सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो देशभर में प्रभास की सलार ने 11वें दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का 11 दिनों में कुल कलेक्शन 360.77 करोड़ का हो गया है। ये कलेक्शन बेहद शानदार है। फिल्म को नए साल का फायदा मिला है। फिल्म रिलीज के डेढ़ हफ्ते पूरे कर चुकी है और अभी भी इसकी कमाई देख ऐसा लग रहा है कि ये 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी। वहीं दुनियाभर में भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन तकरीबन 600 करोड़ पहुंच चुका है जो इसे खास बनाता है।
शाहरुख़ की फिल्म डंकी की कमाई
प्रभास की फिल्म सालार के रिलीज से एक दिन पहले ही शाहरुख़ खान की डंकी फिल्म रिलीज हुई थी। जिसका कलेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ है जितना जवान और पठान का रहा है। दोनों फिल्मों की बात करें तो फिल्म ने 11 दिनों में 400 करोड़ कमा लिए थे। वहीं जवान की बात करें तो ये फिल्म तो पठान से भी 21 निकली थी। इस फिल्म ने 11 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 480 करोड़ कमा लिए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो शाहरुख खान की दोनों फिल्मों के मुकाबले प्रभास की सलार काफी पीछे रह गई है।
- और पढ़े
- Brij Bhushan के खिलाफ डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची- समझी साजिश है
- Amit Shah लोकसभा चुनाव के लिए संभालेंगे बंगाल की कमान, नई कोर कमेटी में नाम हुआ शामिल
Parle G पर छपेगी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ज़ेरवान जे बन्शाह की फोटो! जानिए कंपनी के मालिक ने क्या कहा


