Salman Khan का लिखा हुआ पुराना लेटर इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस लेटर में एक्टर की हैंड राइटिंग पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं। आपको बता दे कि इस लेटर को सलमान खान ने अपने फैंस के लिए लिखा था।
Salman Khan की कल्ट-क्लासिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ अपनी रिलीज के समय ही सफलता हासिल कर ली थी। फिल्म लोगों को काफी पसंद आई। अब, हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के हाथों का लिखा लेटर वायरल हो रहा है, ये उस फिल्म की सफलता के बाद ही लिखा गया था। इसमें वो अपने फैन का आभार जता रहे हैं।
Salman Khan ने फैंस के लिए लिखा था लेटर
फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत अभिनेता ने पत्र में अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यहां एक छोटी सी बात है जो मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में जानें। सबसे पहले मुझे स्वीकार करने और मेरे प्रशंसक होने के लिए आपको धन्यवाद देना होगा। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार अच्छी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और उन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि अब मैं जो भी करूंगा उसकी तुलना ‘मैंने प्यार किया’ से की जाएगी।
लोग कर रहे एक्टर की हैंडराइटिंग की तारीफ
Salman Khan के लेटर में आगे लिखा है, ‘मेरे निजी जीवन के बारे में मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ नहीं है, आप यह पहले से ही जानते हैं।’ इस लेटर को देखने वाले सभी लोग सलमान खान की हैंडराइटिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘सलमान भाई की गजब हैंडराइटिंग है। वहीं एक और शऱ्स ने लिखा,’वो कमाल के पेंटर भी है।’
- और पढ़े
- PM Modi ने झारखंड में मिले 25 करोड़ कैश को लेकर विपक्ष पर बोला हमला, कहा- एक पाई किसी को खाने नहीं दूंगा
- Urfi Javed ने अंडे से बनाया अजीब सा ड्रेस, स्टाइल देख लोगों ने कहा- हाफ फ्राई करके इस्तेमाल करो!
Glowing Skin पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ऐसे करें इस्तेमाल, वापस आएगा चेहरे का खोया हुआ निखार