Sara Ali Khan की फिल्म ए वतन मेरे वतन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह पीरियड फिल्म है जिसमें सारा गांधीवादी क्रांतिकारी उषा मेहता के रोल में हैं जिन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गुप्त रूप से रेडियो स्टेशन शुरू किया था जो देशभर में क्रांतिकारियों को जोड़ने का काम करता था।
Sara Ali Khan की फिल्म में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत नौजवानों ने हिस्सा लिया था और देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी थीं। इनमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह जैसे नायकों को सारा देश जानता है, मगर बहुत से ऐसे भी हैं, जिनका योगदान बड़े नेताओं के साये में कहीं दबकर रह गया।
Sara Ali Khan का अलग है किरदार
ऐसे ही गुमनाम नायकों को समर्पित है प्राइम वीडियो की फिल्म ए वतन मेरे वतन । 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली गांधीवादी क्रांतिकारी उषा मेहता की इस बायोपिक में उस दौर की नौजवान पीढ़ी के जज्बे और जुनून की कहानी दिखाई गई है, जो खास तौर पर महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रेरित थी। ए वतन मेरे वतन सीक्रेट कांग्रेस रेडियो के बनने और इसके जरिए देशवासियों से संवाद करने की कोशिशों और ब्रिटिश सरकार के इस रेडियो तक पहुंचकर इसे बंद करवाने की कहानी दिखाती है।
उषा मेहता का रोल कर रही एक्ट्रेस
आजादी की लड़ाई को केंद्र में रखकर हिंदी सिनेमा में काफी फिल्में बनी हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। कन्नन अय्यर निर्देशित ए वतन मेरे वतन उस लिस्ट को सिर्फ लम्बा करती है, कोई खास असर नहीं छोड़ती। फिल्म में ऐसे पल कम ही आते हैं, जब रोमांच शीर्ष पर पहुंचे। बम्बई में रहने वाले जज हरिप्रसाद मेहता की बेटी उषा मेहता (Sara Ali Khan) बचपन से ही गांधीवाद से प्रेरित है और देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के लिए जुनून से भरी हुई है।
आंखों के सामने अंग्रेजों के जुल्म उसके इरादे को मजबूती देते हैं। हालांकि, ब्रिटिश सरकार की चाकरी करते हुए सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे जज पिता हरिप्रसाद मेहता को बेटी का क्रांतिकारी स्वभाव अखरता है।
- और पढ़े
- Rajinikanth लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, कहा- इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं
- IPL 2024 कहां और कैसे देख सकते है एकदम फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
Ranbir Kapoor की फिल्म रामायण फिर पड़ी मुसीबत में, जानिए क्यों रोकी गई शूटिंग